MP Army Public School Bharti 2022:आर्मी पब्लिक स्कूल मध्य प्रदेश द्वारा 2022-23 सत्र के लिए शिक्षक के पदों पर भर्ती निकाली है। आर्मी स्कूल में शिक्षक के साथ साथ कई अन्य पदों पर भी भर्तिया निकलती है। डी.एड और बी एड पास आवेदकों के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल में आवेदन करने का सुनहरा मौका है। MP Army Public School Bharti 2022 के लिए योग्य आवेदक ऑफलाइन फॉर्म द्वारा आवेदन कर सकते है। आर्मी स्कूल भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मार्च 2022 है। आर्मी स्कूल में Teacher Bharti फॉर्म को भरकर, स्कूल में जमा करना है। Army Public School Recruitment 2022 in Hindi की सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
MP APS Bharti 2022 से सबंधित जानकारी जैसे कि – पद नाम, अंतिम तिथि, फीस और किस जिले के लिए फॉर्म निकले है आदि, निचे दी गई है। जानकारी को विस्तार से पढ़कर, अपने योग्य पद के लिए आवेदन करे।
MP Army Public School Bharti 2022 Short Notification
स्कूल का नाम
आर्मी पब्लिक स्कूल
पद का नाम
शिक्षक
आवेदन की अंतिम तिथि
07 मार्च 2022
चयन का स्थान
जिस जिले में वेकन्सी है।
आवेदन का माध्यम
ऑफलाइन
आयु सीमा
फ्रेशर के लिए 40 साल और अनुभवी के लिए 57 वर्ष
सैलरी
AWES के नियमानुसार
आवेदन की अंतिम तिथि
जिले में निकली भर्ती के अनुसार
ऑफिसियल वेबसाइट
https://www.awesindia.com/
APS Gwalior Bharti 2022; आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षक के पदों पर भर्ती के आवेदन
एमपी आर्मी पब्लिक स्कूल भर्ती 2022 के लिए कैसे आवेदन करे?
01. सबसे पहले जिस जिले में भर्ती निकली है, उस जिले की आर्मी पब्लिक स्कूल के ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Download Form लिंक पर क्लिक करे।
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे Download के आप्शन पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करे ।
04. एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी संपूर्ण जानकारी भरे।
05. और आवश्यक दस्तावेजो के साथ निचे लिखे पते पर फॉर्म और डाक्यूमेंट्स जमा करे |