MP Bhopal Rojgar Mela 2023; ITI भोपाल में मेगा जॉब फेयर का आयोजन, नौकरी का मौका

MP Bhopal Rojgar Mela 2023: मध्य प्रदेश शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल भोपाल द्वारा आईटीआई गोविंदपुरा भोपाल में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। आईटीआई परिसर गोविंदपुरा भोपाल में 27 से 29 मई 2023 तक रोजगार मेला लगा, इसमें 25 से अधिक कंपनी भाग लेगी। एमपी भोपाल जॉब फेयर का आयोजन 27 से 29 मई 2023 को मॉडल आईटीआई गोविंदपुरा, रायसेन रोड, भोपाल में किया जायेगा। इस रोजगार मेले से सबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।

इस भर्ती के तहत मैकेनीकल इंजीनियर, एच. आर. एक्जीक्यूटिव, रिलेशनशिप ऑफीसर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, सी.एन. सी. आपरेटर, डाटा एन्ट्री आपरेटर, टेलीकालर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, क्वॉलटी चेकर, सेल्समेन, आपरेटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन आपरेटर सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी आफीसर, कैश आफीसर, इत्यादि के पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा।

MP Bhopal Rojgar Mela 2023
MP Bhopal Rojgar Mela 2023

MP Bhopal Rojgar Mela 2023 Short Notification

पोस्ट टाइटलMP Bhopal Rojgar Mela 2023
राज्य का नाममध्य प्रदेश
पद का नाममैकेनीकल इंजीनियर, एच. आर. एक्जीक्यूटिव, रिलेशनशिप ऑफीसर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, सी.एन. सी. आपरेटर, डाटा एन्ट्री आपरेटर, टेलीकालर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, क्वॉलटी चेकर, सेल्समेन, आपरेटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, मशीन आपरेटर सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी आफीसर, कैश ऑफिसर, इत्यादि
योग्यता10वीं / 12वीं / स्नातक / आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री आदि
वेतनपद के अनुसार 8 हजार से लेकर 20 हजार तक का वेतन दिया जाएगा।
आयु सीमापोस्ट पर आधारित (18 से 38 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदक)
आवेदन का माध्यमOffline
रोजगार मेले का आयोजन27 से 29 जुलाई 2023
कार्यक्रम स्थल का पतामॉडल आईटीआई गोविंदपुरा, रायसेन रोड, भोपाल

भाग लेने वाली कंपनियों के नाम

  • एच.डी. फाइनेंस,
  • कॉसमॉस मैनपावर सर्विस प्रा.लि.,
  • आई.आई. एम. ई. क्यू. एक्शल प्लेसमेंट,
  • मास्टर एफएमएस प्रा. लि.,
  • बजाज कैपीटल फाइनेंस,
  • पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लि.,
  • लावा इंटरनेशनल लिमिटेड,
  • व्ही. एस०एस० टेक्नोलॉजी,
  • शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लिमिटेड,
  • मैकोनलॉगी सर्विस प्रा.लि.,
  • चेकमेट सर्विस प्रा. लि.,
  • कॉपोरेट सटेप्स,
  • फयूजन माइकोफायनेंश प्रा. लि.,
  • मेटासेट्रिक इंफोटेक प्रा. लि.,
  • एम.आर.एफ. लिमिटेड,
  • मॉकटेक प्रा.लि.,
  • प्राईमवन वर्क फोर्स प्रा. लि.,
  • आमधन प्रा. लि.,
  • सिददी इंफोटेक इंडिया प्रा. लि.,
  • कटारिया ग्रुप अडेक्कों इंडिया प्रा.लि. क्विस क्रॉप,
  • सुजता मैनेजमेंट साल्यूशन,
  • आर. डी. ए.डी. सिक्योरिटी प्रा. लि.
  • कुटुम्भ केयर प्रा.लि.
  • सुजूकी मोटर्स,
  • वर्धमान टेक्सटाईल लिमिटेड,
  • जन स्माल फाइनेंस बैंक लि.

How to Apply for MP Bhopal Rojgar Mela 2023?

रोजगार कार्यालय भोपाल द्वारा बताया गया है की सभी इच्छुक आवेदक मॉडल आईटीआई गोविंदपुरा, रायसेन रोड, भोपाल रोजगार मेले में समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर विभिन्न कपंनियों को साक्षात्कार दे सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 38 वर्ष होनी चाहिए। कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यार्थियों को कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। 

आयोजन दिनांक27 से 29 मई 2023
कार्यक्रम स्थल का पतामॉडल आईटीआई गोविंदपुरा, रायसेन रोड, भोपाल
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
AIIMS NORCET Admit Card 2023
MP Ruk Jana Nahi Yojana Form 2023
MP BEd Admission Form 2023
MP College Admission 2023-24
Post Office Recruitment 2023
MP Krishi Vibhag Recruitment 2023

1 thought on “MP Bhopal Rojgar Mela 2023; ITI भोपाल में मेगा जॉब फेयर का आयोजन, नौकरी का मौका”

  1. हम 30 लोग गए थे जिनमे से किसी को भी जॉब नहीं मिला सब दिखावे के लिय मेला लगाते हैं

    Reply

Leave a Comment