MP CEDMAP New Notification: मध्य प्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र (CEDMAP) ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है। आपको पता होगा कुछ समय पहले मध्य प्रदेश पंचायत भर्ती 2021 की भर्ती निकली थी। जिसमे हजारो लोगो ने आवेदन किया है। साथ ही आपको यह भी पता होगा कि इस भर्ती में परीक्षा नहीं होगी सिर्फ इंटरव्यू और मेरिट के आधार पर आवेदकों का चयन होगा। सेडमैप पहले एक मेरिट जारी करेगा कि किन आवेदकों का इंटरव्यू होगा और फिर इंटरव्यू के बाद एक फाइनल मेरिट जारी होगी। आइये जानते है नए नोटिफिकेशन में सेडमैप द्वारा क्या बताया गया है।
क्या है इस नए नोटिफिकेशन में?
सेडमैप के इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कई धोखेबाज अपने आप को सेडमैप का प्रतिनिधि बताते हुए युवाओ से सेडमैप की इस भर्ती के तहत नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठ रहे है। सेडमैप ने स्पष्ट किया कि ऐसे व्यक्तियों का सेडमैप से कोई सम्बन्ध नहीं है। यदि आपको इस तरह का कोई व्यक्ति संपर्क कर रहा है तो MP CEDMAP New Notification में सेडमैप द्वारा ईमेल आईडी [email protected] और फ़ोन नंबर 07554000922 दिया गया है, जो भी आवेदक सेडमैप से संपर्क करना चाहते है , वो कर सकते है। यदि आपके साथ इस तरह की कोई धोखाधड़ी हुई है तो सेडमैप उसका जबाब देह रही है। इसलिए सावधान रहे।
कब तक आएगी पहली मेरिट?
सेडमैप द्वारा मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आई है। हमारी नजर इस भर्ती पर बनी हुई है जैसे ही कोई अपडेट आएगा, सबसे पहले हम आप तक उसकी जानकारी पहुचायेंगे। व्हाट्सप्प या टेलीग्राम के माध्यम से आप हमसे जुड़ सकते है और अन्य Sarkari Bharti की जानकारी भी देखें।
Dr sir job Sacha me
Interview me 1 post ke liye kitne logo ko bulaya jYega
is baare me koi notification nhi aaya hai.
Is bare me koi notification kab tak aayega
jaise hi koi notification aayega, update kiya jayega
Abkari bibhag me vicancy kb niklegi agr koi notifation aye to ap date kre
Thanks for the imformation
Thanks for information
Sir vacancy kab bhari jayegi..
सर जी सैडमेप की लिस्ट कब तक ।आयेगा
jaise hi aayegi sbse pahle hamare dwara udpate ki jayegi