MP CEDMAP Result 2022; एमपी पंचायत भर्ती इंटरव्यू तारीख, कटऑफ और मेरिट

MP CEDMAP Result 2022: सेडमैप द्वारा शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी गई है। जैसे की आप जानते ही है कि उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप) द्वारा मध्य प्रदेश जिला पंचायत और जनपद पंचायत में 1140 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित किये गए थे। CEDMAP Bharti फॉर्म MP-Online Portal से 30 नवंबर तक भराये गए थे। जैसा की आप जानते है, MP CEDMAP Recruitment के लिए परीक्षा नहीं होगी, सीधे Merit और Interview के आधार पर युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा। सेडमैप द्वारा शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी गई है। शॉर्टलिस्ट किये गए आवेदकों का इंटरव्यू कहा होगा, इसकी जानकारी निचे दिए गए नोटिफिकेशन में दी गई है। रिजल्ट से जुडी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है।

चूँकि MP Panchayat Bharti 2021 के लिए परीक्षा नहीं होगी, उम्मीदवारों का चयन सीधे Merit और Interview के आधार पर चयन किया जाएगा। कई समय से आवेदकों रिजल्ट का इन्तजार था, अब सेडमैप द्वारा इंटरव्यू के लिए चुने गए आवेदकों की लिस्ट जारी कर दी गई है। 

MP CEDMAP Result 2022
MP CEDMAP Result 2022

MP CEDMAP Recruitment Details

Post NameTotal PostSalary
State Finance Manager/ Consultant (राज्य वित्त प्रबंधक / सलाहकार)138521/-
Accountant cum Account Assistant (लेखाकार सह खाता सहायक)119260/-
Monitoring & Evaluation (निगरानी और मूल्यांकन)138521/-
IEC / Media & Community/ Institutional Development expert (आईईसी / मीडिया और समुदाय / संस्थागत विकास विशेषज्ञ)138521/-
Technical Expert (Software Development) [तकनीकी विशेषज्ञ (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट)]138521/-
GIS / MIS & ME Specialist (जीआईएस / एमआईएस और एमई विशेषज्ञ)138521/-
Local Planning & Governance Expert (स्थानीय योजना और शासन विशेषज्ञ)138521/-
Programmer (प्रोग्रामर)138521/-
State Data Manager (राज्य डेटा प्रबंधक)138521/-
District Coordinator / Manager (जिला समन्वयक/प्रबंधक)5226965/-
Computer Operator cum Office Assistant (कंप्यूटर ऑपरेटर सह कार्यालय सहायक)5213096/-
Sub Engineer/ Technical Coordinator (Civil) [सब इंजीनियर/तकनीकी समन्वयक (सिविल)]31319260/-
Accountant cum Data entry Operator (लेखाकार सह डाटा एंट्री ऑपरेटर)6269631/-
PESA Block Coordinator (for PESA block only) [PESA ब्लॉक समन्वयक (केवल PESA ब्लॉक के लिए )]8915409/-
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

CEDMAP Recruitment Interview and merit महत्वपूर्ण बिंदु

1. ऑनलाइन अपलोड किये गए डाक्यूमेंट्स को इंटरव्यू के समय ओरिजनल डाक्यूमेंट्स के साथ चेक किया जायेगा।
2. सबसे पहले मेरिट बनाई जाएगी फिर मेरिट में आये आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा और फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी।
3. कितने नंबर पर कट ऑफ रखा जायेगा, यह सेडमैप निर्धारित करेगा।
4. जिला एवं विकासखंड पर चयनित अभ्यर्थी अपनी पसंदीदा जगह लेने के लिए सेडमैप को बाध्य नहीं कर सकते, ये अधिकार सिर्फ सेडमैप के पास ही होगा।
5. साक्षात्कार/नियुक्ति से संबंधित सूचना सेडमैप/एमपी ऑनलाइन द्वारा केवल ई –मेल के माध्यम से दी जायेगी ।
6. आवेदक के ई-मेल पर ई-मेल ना मिलने की जानकारी का बहाना आवेदक नहीं बनायेगा, तो सेडमैप /एमपी ऑनलाइन उसे मान्य नहीं करेगा ।
7. उन चयनित उम्मीदवार को सेडमैप प्राथमिकता देगा जो उम्मीदवार अपनी नियुक्ति उपस्थिति तत्काल करने की इच्छा रखेगा ।

MP CEDMAP Result 2022 कैसे देखे?

01. निचे चुने गए आवेदकों की लिस्ट दी गई है, चेक करे।
02. मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक करियेगा।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

MP CEDMAP Important Links

List of the candidate SAM Group of Institutions Venue for Interview CEDMAPClick Here
List of the candidate Rabindra Nath Tagore Venue for Interview CEDMAPClick Here
Notifications for Shortlisted Candidate of Interview CEDMAPClick Here
टेलीग्राम ग्रुप लिंकClick Here
Official WebsiteClick Here

MP CEDMAP Result 2022 महत्वपूर्ण प्रश्न

Q.1 MP CEDMAP Result 2022 कब तक आएगा?

Ans. मध्य प्रदेश पंचायत भर्ती का रिजल्ट आ चूका है।

Q.2 MP Panchayat Bharti की मेरिट लिस्ट कब तक आएगी?

Ans. मेरिट लिस्ट एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट कर दी गई है।

Q.3 MP Jila Panchayat Vacancy इंटरव्यू कब होंगे?

Ans. इंटरव्यू 07 फरवरी से शुरू होंगे।

Q.4 MP Panchayat Bharti 2021 के लिए मेरिट कैसे बनेगी?

Ans. एमपी पंचायत भर्ती की मेरिट 04 फरवरी को जारी कर दी गई है।

20 thoughts on “MP CEDMAP Result 2022; एमपी पंचायत भर्ती इंटरव्यू तारीख, कटऑफ और मेरिट”

  1. Final results / joining letter ka notification kab tak ayega or iske baare me kese pta kr sakte h
    kuchh to bataye
    ya email ID me massage kare

    Reply

Leave a Comment