एमपी डीएड एडमिशन फॉर्म 2021 – सेकंड राउंड रजिस्ट्रेशन

एमपी डीएड एडमिशन फॉर्म 2021: राज्य शिक्षा केंद्र और स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा डी एल एड एडमिशन फॉर्म आमंत्रित किये है। Diploma in Elementry Education [D.El.Ed.] में एडमिशन लेने का सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा करने के लिए आवेदन करने का पहला राउंड हो चूका है। 22 सितम्बर से दूसरा राउंड शुरू होगा। पहले राउंड के अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 21 सितम्बर 2021 है।

MP D El Ed Admission Online Form 2021 के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कर सकते है।

एमपी डीएड एडमिशन फॉर्म 2021
MP D El Ed Admission Online Form 2021

MP D El Ed Admission Online Form 2021

All details about MP D El Ed Online Admission form such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply, etc given below-

कोर्स का नाम

Diploma in Elementry Education [D.El.Ed.]

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को 12th में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। एससी और एसटी के आवेदक 45% अंको के साथ बारहवीं में पास होना चाहिए।

आयु सीमा 01/07/2021 को

  • Minimum Age: 17 year
  • Age Relaxation Extra As Per recruitment rule.

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

आवेदन फीस

  • Registration: 50/-
  • Choice Filling: 100/-
  • Correction Charge: 50/-

Applicants are required to pay fees online using internet banking/debit card/credit card.

MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर होगा।

फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

  • Adhar Card
  • High School Mark sheet
  • 12 Marksheet
  • Domicile Certificate
  • Caste Certificate
  • Income Certificate

महत्वपूर्ण दिनांक

  • दूसरे चरण की रजिस्ट्रेशन की तारीख: 22 सितम्बर 2021 से 27 सितम्बर 2021
  • दूसरे चरण के अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने की तारीख: 05 अक्टूबर 2021 से 11 अक्टूबर 2021
  • दूसरे चरण की फीस जमा करने की तारीख: 05 अक्टूबर 2021 से 11 अक्टूबर 2021
  • पहले चरण की रजिस्ट्रेशन की तारीख: 24 अगस्त 2021 से 05 सितम्बर 2021
  • पहले चरण के अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने की तारीख: 14 सितम्बर 2021 से 21 सितम्बर 2021
  • पहले चरण की फीस जमा करने की तारीख: 14 सितम्बर 2021 से 21 सितम्बर 2021

एमपी डीएड एडमिशन फॉर्म 2021 के लिए कैसे आवेदन करे?

1. राज्य शिक्षा केंद्र के पोर्टल https://rsk.mponline.gov.in/portal/index.aspx पर जाएँ।
2. रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरे।
3. फॉर्म भरते समय सभी जानकारी अच्छे से चेक करे।।
4. फॉर्म को सबमिट करने पर प्रिंट की दो प्रति निकाले।
5. एक प्रति सभी जरुरी दस्तावेज की साथ अपनी संस्था में जमा करे।
6. एक प्रति सभी जरुरी दस्तावेज की साथ अपनी संस्था में जमा करे और एक कॉपी अपने पास रखे।
7. फॉर्म सफलता पूर्वक जमा होने के बाद फॉर्म की स्तिथि को लेकर समय-समय पर डिपार्टमेंट की तरफ से आपको मेसेज आते रहेंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

Download Allotment Letter 1st RoundClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

4 thoughts on “एमपी डीएड एडमिशन फॉर्म 2021 – सेकंड राउंड रजिस्ट्रेशन”

  1. मैने 12वी कॉमर्स विषय से पास की है इसके अलावा मेरे पास कोई भी डिप्लोमा और डी ऐड की डिग्री नही है तो क्या मैं प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में फॉर्म जमा कर सकता हूं

    Reply

Leave a Comment