सरकारी मेडिकल कॉलेज रतलाम में विभिन्न पदों पर भर्ती 2021 – आज ही आवेदन करें

सरकारी मेडिकल कॉलेज रतलाम में विभिन्न पदों पर भर्ती 2021: शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम, मध्य प्रदेश में चिकित्सा अभिलेख अधिकारी, मेडिकल सोशल वर्कर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, साइकाइट्रिक, सोशल वर्कर, स्टेनोग्राफर, कोडिंग क्लर्क, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, कैटलॉग, रिकॉर्ड क्लर्क, स्टेनो टाइपिस्ट, डॉक्यूमेंट लिस्ट, सहायक ग्रेड 3, और भृत्य के पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। इस भर्ती में 25 पदों पर सीधी भर्ती और 02 पदों को संविदा कर्मचारियों द्वारा भरे जायेंगे | Govt Medical College Ratlam Bharti के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में GMC Ratlam की Website में दी गयी जानकारी के माध्यम से फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।

MP Govt Medical College Ratlam Bharti 2021 – Hindi Me Jankari

All details about Madhya Pradesh Govt Medical College Ratlam Bharti 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Salary, Admit Card, Syllabus, Result, and how-to, etc given below-

GMC Ratlam Bharti Details

सीधी भर्ती: 25 पद

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यतासैलरी
चिकित्सा अभिलेख अधिकारी01ग्रेजुएशन के साथ चिकित्सा महाविद्यालय से चिकित्सा अभिलेख या तकनीकी में 1 वर्ष का प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।56100/-
मेडिकल सोशल वर्कर02समाजशास्त्र या मेडिकल सोशल वर्कर की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या एमएसडब्ल्यू उपाधि।32800/-
सहायक सांख्यिकी अधिकारी01वाणिज्य या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र या गणित विषय में कम से कम द्वितीय श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री।32800/-
साइकाइट्रिक सोशल वर्कर01मनोविज्ञान विषय में कम से कम द्वितीय श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री।28700/-
स्टेनोग्राफर0112वीं के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन का डिप्लोमा और साथ ही 100 शब्द प्रति मिनट की गति से उत्तीर्ण अंग्रेजी अथवा हिंदी शीघ्र लेखन परीक्षा का प्रमाण पत्र। सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।28700/-
कोडिंग क्लर्क0212वीं पास तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा और सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण।25300/-
असिस्टेंट लाइब्रेरियन01लाइब्रेरी साइंस में स्नातक उपाधि।22100/-
कैटलॉगर01लाइब्रेरी साइंस में स्नातक उपाधि।22100/-
रिकॉर्ड क्लर्क12वीं और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा साथ में सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण।19500/-
स्टेनो टाइपिस्ट0212वीं और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा साथी हिंदी अंग्रेजी शीघ्र लेखन परीक्षा पास।19500/-
डॉक्यूमेंट लिस्ट0112वीं पास तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा और सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण।19500/-
सहायक ग्रेड 30612वीं पास तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा और सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण।19500/-
भृत्य04आठवीं कक्षा उत्तीर्ण।15500/-

सीधी भर्ती: संविदा कर्मचारियों हेतु – 02 पद

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
सहायक ग्रेड 30212वीं पास तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा और सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण।

उम्मीदवार की आयु सीमा (दिनांक 01/01/2021 को)

न्यूनतम एवं अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
अनारक्षित उम्मीदवार की अधिकतम आयु40 वर्ष
आरक्षित उम्मीदवार की अधिकतम आयु45 वर्ष
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य1000/-
EWS/ अन्य पिछड़ा वर्ग900/-
अनु. जाति/ अनु. जनजाति800/-
  • आवेदक अपनी फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है।

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि28 मई 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि27 जून 2021

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा |

How To Apply for MP Govt Medical College Ratlam Bharti 2021?

सरकारी मेडिकल कॉलेज रतलाम में विभिन्न पदों पर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Ratlam Peramedical Staff Vacancy Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे |
03. अब Medical College, Ratlam (M.P.) के पेज पर पहुँच जायेंगे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. और फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप सरकारी मेडिकल कॉलेज रतलाम में विभिन्न पदों पर भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि सरकारी मेडिकल कॉलेज रतलाम में विभिन्न पदों पर भर्ती 2021 Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

1 thought on “सरकारी मेडिकल कॉलेज रतलाम में विभिन्न पदों पर भर्ती 2021 – आज ही आवेदन करें”

  1. Ratlam medical college vacancy…Pdf me iska syllabus mantion nhi kiya h na exam date…exam me kon kon se sub. Aane hai

    Reply

Leave a Comment