MP High Court Bharti 2022 :मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MP High Court) ने Civil Judge के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जबलपुर हाई कोर्ट सिविल जज भर्ती 2022 में कुल 123 पदों के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। MPHC Civil Judge vacancy 2022 में ग्रेजुएशन पास आवेदक के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। उम्मीदवारो को ऑनलाइन मोड़ में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 27/01/2022 से पहले आवेदन करना होगा है। MPHC Civil Judge Bharti 2022 Notification pdf लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
Behavioral Judge Junior DivisionRecruitment 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही एमपी हाई कोर्ट में 1255 पदों पर स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट ग्रेड 3 की भर्ती की भी जानकारी चेक करे। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर सिविल जज भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए उम्मदीवार निचे तालिकाओं में दी गयी जानकारी देखे । मध्य प्रदेश की अन्य एमपी सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया Emitra Net पर क्लिक करें.
MP High Court Bharti Notification
Notification
MP High Court Recruitment 2022 for 123 Civil Judge Posts, Apply Online
MP High Court Recruitment Edacational Qualification
एमपी हाई कोर्ट सिविल जज वैकेंसी के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि संकाय में स्नातक की उपाधि हो या आवेदन करने की अंतिम तिथि तक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो। शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
Madhya Pradesh Civil Judge Vacancy Age Limit
न्यूनतम / अधिकतम
आयुसीमा
न्यूनतम आयुसीमा
21 वर्ष हो
अधिकतम आयुसीमा
38 वर्ष हो
आरक्षित वर्ग के लिए आयुसीमा में छूट अलग से रहेगी
एमपी सिविल जज भर्ती के लिए महत्वपूर्ण दिनाँक
नोटिफिकेशन जारी होने का दिनांक
22/12/2021
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक
29/12/2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
27/01/2022
How To Fill MP High Court Bharti Online Form
एमपी सिवील जज ऑनलाइन फार्म भरने के लिए उम्मदीवार निचे दिए गए चरणों का पालन कर मध्य प्रदेश जिला न्यायलय की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in से ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है। उम्मदीवारों को सलाह दी जाती है की फॉर्म भरने से पहले सभी महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट स्कैन कर ले ताकि ऑनलाइन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय किसी प्रकार की अड़चन ना आये।
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP High CourtRecruitment 2022 Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म सबमिट करे।
04. सबमिट करने के पहले फॉर्म को अच्छे से चेक करे |
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
Kon si graduation honi chahiye