MP High Court Recruitment 2022; मध्य प्रदेश हाई कोर्ट भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे

MP High Court Recruitment 2022: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा कुल 12 पदों पर भर्ती निकली है। योग्य और इक्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व एमपी हाई कोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है।

MP High Court Recruitment 2022
MP High Court Recruitment 2022

MP High Court Recruitment 2022 Notification

Department NameMP High Court
Adv No.129/Exam/DR_HJS/2022
Post NameDistrict Judge (Entry Level)
Total Post12 Posts
Last Date31/12/2022
StateMadhya Pradesh
CountryIndia
OrganizationHigh Court of Madhya Pradesh
Education QualificationBachelor’s Degree in Law
Official Websitehttps://mphc.gov.in/recruitment-result

MP High Court Vacancy 2022 Details

पदनामअनारक्षितअनुसूचित
जाति
अनुसूचित
जनजाति
ओबीसीकुल पद
District Judge
(Entry Level)
0602020212

MP High Court Recruitment 2022 Application Fees

वर्गफीस
अनारक्षित वर्ग977.02/-
एससी / एसटी / ओबीसी577.02/-
अन्य पॉपुलर पोस्ट
MP KVS Vacancy 2022
Govt Jobs- मध्यप्रदेश में 2000 से ज्यादा क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती
NCL Recruitment 2022 | नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 405 पदों पर निकली भर्ती
MP Patwari Recruitment 2022
MPESB Group 4 Recruitment 2022

MP High Court Recruitment 2022 Edacational Qualification

आवेदक के पास LLB में बैचलर डिग्री होना चाहिए साथ ही कम से कम 07 वर्ष अधिवक्ता प्रैक्टिस की हो। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।

MP High Court Recruitment 2022 Age Limit AS ON 01/01/2022

न्यूनतम / अधिकतमआयुसीमा
न्यूनतम आयुसीमा35 वर्ष हो
अधिकतम आयुसीमा45 वर्ष हो
  • आरक्षित वर्ग के लिए आयुसीमा में छूट अलग से रहेगी।

MP High Court Recruitment 2022 Important Dates

नोटिफिकेशन जारी होने का दिनांक15/12/2022
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक16/12/2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि31/12/2022
ऑनलाइन फॉर्म में सुधार की तिथि05 जनवरी से 07 जनवरी 2022

How to apply for MP High Court Recruitment 2022?

एमपी हाई कोर्ट जिला न्यायाधीश ऑनलाइन फार्म भरने के लिए उम्मीदवार निचे दिए गए चरणों का पालन कर मध्य प्रदेश जिला न्यायलय की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in से ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है। उम्मदीवारों को सलाह दी जाती है की फॉर्म भरने से पहले सभी महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट स्कैन कर ले ताकि ऑनलाइन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय किसी प्रकार की अड़चन ना आये।

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP High Court Recruitment 2022 Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म सबमिट करे।
04. सबमिट करने के पहले फॉर्म को अच्छे से चेक करे |
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

MP High Court Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment