MP Jail Guard Recruitment 2023; मध्य प्रदेश जेल प्रहरी के लिए दसवीं पास करे आवेदन

MP Jail Guard Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी (कार्यपालिक) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी गया है। मध्य प्रदेश जेल विभाग में दसवीं पास आवेदकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB) द्वारा 200 पदों पर जेल प्रहरी के लिए आवेदकों का चयन किया जायेगा।

MP Jail Guard Recruitment 2023 के लिए योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। MP Jail Prahari Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की 25 जनवरी 2023 से 08 फरवरी 2023 तक कर सकते है। MP Jail Guard Recruitment in Forest Department 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन 11 मई 2023 को किया जायेगा।

MP Jail Guard Recruitment 2023
MP Jail Guard Recruitment 2023

MP Jail Guard Recruitment 2023 Short Notification

विभाग का नामजेल विभाग
परीक्षा आयोजन करने वाला विभागमध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल
पोस्ट का प्रकारसरकारी नौकरी
पद का नामजेल प्रहरी (कार्यपालिक)
कुल पद200 पद
शैक्षिणक योग्यता10th
सैलरी19500-62000/-
आयु सीमा18-33 वर्ष
अंतिम तिथि08/02/2023
परीक्षा तिथि11/05/2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://esb.mp.gov.in/e_default.html

MP Jail Prahari Vacancy 2023 Details

पद का नामजनरलEWSओबीसीएससीएसटीकुल पद
जेल प्रहरी6707543240200
Latest Govt Jobs
MP Forest Guard Recruitment 2023
MP Assistant Jail Superintendent Recruitment 2023
CISF Constable Driver Recruitment 2023
SSC MTS Recruitment 2023
MP Nagar Palika Recruitment 2023
Indian Army SSC Recruitment 2023

MP Jail Guard Recruitment 2023 Educational Qualification

एमपी जेल प्रहरी भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

MP Jail Guard Vacancy 2023 Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)33 वर्ष
महिला उम्मीदवार अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)38 वर्ष
अधिकतम आयु (आरक्षित वर्ग के लिए)38 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी।
  • आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी।

MP Jail Guard Form 2023 Application Fees

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए560/-
एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए310/-
सीधी भर्ती बैकलॉगकोई शुल्क नहीं

Madhya Pradesh Jail Prahari Bharti 2023 Important Dates

आवेदन प्रारम्भ तिथि25/01/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि08/02/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि08/02/2023
फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि13/02/2023
परीक्षा तिथि11/05/2023

MP Jail Guard Online Form 2023 Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • अंगूठे का निशान
  • दसवीं की मार्कशीट
  • रोजगार पंजीयन
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट

MP Jail Guard Bharti 2023 Selection Process

MPESB Jail Guard Bharti 2023 में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, मेडिकल परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और मेरिट के आधार पर किया जायेगा। पुरुष आवेदक की ऊंचाई 165 सेमी और महिला आवेदक की ऊंचाई 158 सेमी होना चाहिए। पुरुष आवेदकों को 800 मीटर दौड़ 2 मिनिट 50 सेकंड में और महिला आवेदक को 4 मिनिट में दौड़ पूरी करनी है। पुरुष आवेदकों को गोला 20 फ़ीट और महिला आवेदकों को 16 फ़ीट दूर फेकना है।

MPESB Jail Prahari Bharti 2023 लिखित परीक्षा

MPESB Jail Guard Recruitment 2023 की लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी, जिसके लिए कुल 02 घंटे का वक्त दिया जायेगा। लिखित परीक्षा दोनों भाषाओ में पेपर होगा।

विषयअंक
सामान्य ज्ञान20 अंक
सामान्य हिंदी20 अंक
सामान्य अंग्रेजी20 अंक
सामान्य गणित20 अंक
सामान्य विज्ञान20 अंक

MP Jail Guard Recruitment 2023 शारीरिक क्षमता परिक्षण

MPESB Jail Prahari Vacancy 2023 के लिए पुरुष आवेदक की हाइट 165 सेमी और महिला आवेदक की हाइट 158 सेमी होना चाहिए। पुरुष आवेदक का सीना सामान्य 83 सेमी और फुलाने पर सीना सामान्य से 05 सेमी अधिक फूलना चाहिए।

MP Jail Prahari Bharti 2023 शारीरिक प्रवीणता टेस्ट

परीक्षाप्रहरी (पुरुष)प्रहरी (महिला)भूतपूर्व सैनिक एवं होमगार्ड
800 मीटर दौड़2 मिनिट 50 सेकंड4 मिनिट3 मिनिट 15 सेकंड
गोलाफेंक20 फ़ीट (गोले का वजन 7.260 किलो ग्राम)16 फ़ीट (गोले का वजन 4 किलो ग्राम)15 फ़ीट (गोले का वजन किलोग्राम)

How to apply for MP Jail Guard Recruitment 2023?

मध्य प्रदेश जेल विभाग भर्ती 2023 में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी। अभ्यर्थियों को MPPEB की वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म 08 फरवरी 2023 तक जमा करना होगा। निचे दिए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।

  • सबसे पहले उम्मदीवार MP Jail Guard Recruitment 2023 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  • अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ESB प्रोफाइल बनाये, अगर प्रोफाइल पहले से बनी है, तो उसे अपडेट करे।
  • प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए, जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
  • प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।
  • अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट करे।
  • आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर ले।

MP Jail Prahari Jobs 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
MP ESB Official WebsiteClick Here

MP Jail Guard Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती 2023 फॉर्म की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 08 फरवरी 2023

प्रश्न: एमपी जेल गार्ड ऑनलाइन फॉर्म किस वेबसाइट से भरे?

उत्तर: आवेदकों को MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है, आवेदन की लिंक इसी पोस्ट में दी गई है।

प्रश्न: MP Jail Prahari Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की परीक्षा तिथि क्या है

उत्तर: 11 मई 2023 से परीक्षा शुरू होगी।

1 thought on “MP Jail Guard Recruitment 2023; मध्य प्रदेश जेल प्रहरी के लिए दसवीं पास करे आवेदन”

Leave a Comment