MP Ladli Bahna Yojana form date change: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू करने की घोषणा की गई है। पहले इस योजना के फॉर्म 08 मार्च से भरे जाने की घोषणा हुई थी लेकिन हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस सबंध में बताया गया है कि 05 मार्च से इस योजना के आवेदन फॉर्म भरना शुरू होंगे।
कैसे भरे जायेंगे फॉर्म?
इस योजना के फॉर्म के लिए बहनो को किसी सरकारी ऑफिस में नहीं जाना होगा, जो बहने जहाँ रह रही है सरकार द्वारा वही शिविर लगाए जायेंगे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अप्रैल तक फॉर्म भरा जायेंगे और मई में योग्य महिलाओ की लिस्ट बना ली जाएगी। लिस्ट बनने के बाद 10 जून 2023 से सभी महिलाओ के खाते में पैसे डालें जायेंगे।
एक परिवार की कितनी महिला को मिलेगा लाभ?
मुख्यमंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि एक परिवार में जितनी महिलाएं होंगी, उन सभी को लाड़ली बहना योजना के तहत 1000 रूपये डालें जायेंगे इसके अलावा 600 रूपये पेंशन पाने वाली महिलाओ के खाते में भी 400 रूपये और हर महीने डालें जायेंगे।
लाड़ली बहना योजना क्या है?
मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1000 रूपये हर माह दिए जायेगा। इस तरह महिलाओं को 1 साल में 12 हजार रूपये और 5 वर्ष में 60 हजार रूपये दिए जायेंगे। इस योजना के द्वारा प्रदेश की गरीब और मध्यम वर्गीय महिलाओं को अपने परिवार को आधारभूत जरूरतों को पूरा करने में सहायता मिलेगी।
Ladli Behna Yojana पात्रता
- ऐसी महिलाये इस योजना के लिए पात्र होंगी जो गरीब या मध्यम परिवार से होंगी।
- सभी जाती और धर्म की महिलाओ के लिए है।
- महिला या महिला के परिवार में कोई इनकम टैक्स नहीं भर रहा हो।
- महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
- यह योजना विवाहित और अविवाहित दोनों महिलाओ के लिए है।
Ladli Behna Yojana दस्तावेज
अभी तक सरकार के तरफ से दस्तावेज के सम्बन्ध में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन निचे दिए गए ये बेसिक दस्तावेज आवेदिका के पास होने चाहिए। आगे चलकर इन दस्तावेजों में परिवर्तन भी हो सकता है।
- फोटो
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पेन कार्ड आदि।
MP Ladli Bahna Yojana form date change
मुख्यमंत्री द्वारा भाषण में बताया गया कि लाड़ली बहना योजना के फॉर्म 05 मार्च 2023 से भरे जायेंगे। आवेदन भराने के बाद सरकार द्वारा लिस्ट बनाई जाएगी और जून माह से योग्य महिलाओ के खाते में हर माह एक हजार रूपये डलने लगेगा।
योग्य महिलाओ से क्या तात्पर्य हैं।
जो कम शिक्षित हैं उन्हे नहीं मिलेगा क्या या जो documents को डेडिकेटेड nhi krte ओ।।।।।।
Kyaa Votre card ki jagha adhar laga sakte h
जिसका पेन कार्ड नहीं है तो क्या होगा
Jinka sare documents hai, rashankard nhi hai woh bhar sakte hai kya …?
Mem yeh to niyam ke khilaf hua na yojna me ye sab nhi likha hai ki kam pade likhe mahila ko labh nhi milega ?