MP NEWS – 18,527 प्राइमरी टीचर्स की होगी भर्ती; अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में शुरू होगी प्रक्रिया

मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के तहत लोक शिक्षण निदेशालय के आयुक्त अभय वर्मा ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Varg 3) का परिणाम और भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की तिथि घोषित कर दी है. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के पासिंग मार्क्स को कम करने के लिए भी आधिकारिक घोषणा की गई है।

मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3- रिक्त पदों की संख्या

लोक शिक्षा आयुक्त अभय वर्मा ने बताया कि संशोधन के अनुसार रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. भर्ती प्रक्रिया अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से काउंसलिंग कराई जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में 7,429 और आदिवासी कार्य विभाग के स्कूलों में 11 हजार 98 पदों पर भर्ती की जाएगी.

ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के पासिंग मार्क्स घटाने की आधिकारिक घोषणा

स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूली शिक्षा के भर्ती नियम-2018 में अनारक्षित वर्ग के कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संशोधन की प्रक्रिया प्रचलन में है।

मध्यप्रदेश में 18,527 प्राइमरी टीचर्स के पदों पर भर्ती की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती नियम-2018 में EWS वर्ग के लिए क्वालीफाइंग मार्क 60 % से घटाकर 50 % कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

Leave a Comment