MP Patwari Exam Answer Key 2023: मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा उत्तर कुंजी जारी

MP Patwari Exam Answer Key 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) द्वारा समूह 2 उप समूह 4 के अंतर्गत सहायक संपरीक्षक, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, नगर निवेशक, राजस्व अधिकारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी, एवं समक्षक पदों पर सीधी भर्ती एवं बैकलॉग भर्ती तथा भू-अभिलेख, राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी (कार्यपालिक) पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। आवेदक रोल नंबर और TAC कोड के द्वारा लॉगिन करके अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते है। यदि आवेदक को किसी प्रश्न का उत्तर गलत लग रहा है तो आपत्ति भी दर्ज कर सकते है।

MP Patwari Vacancy 2023 के द्वारा कुल 9073 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। MP Patwari Exam Answer Key 2023 डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

MP Patwari Exam Answer Key 2023
MP Patwari Exam Answer Key 2023

MP Patwari Exam Answer Key 2023 Short Notification

विभाग का नामराजस्व विभाग और अन्य विभाग
परीक्षा आयोजन करने वाला विभागमध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल
ग्रुप का नामग्रुप 2 सब ग्रुप 4
पद का नामपटवारी और अन्य पद
कुल पद9073 पद
आयुसीमा18-40 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताडिप्लोमा/ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन
पोस्ट का प्रकारसरकारी नौकरी
परीक्षा तिथि15/03/2023
आंसर की जारी करने की तिथि28/04/2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://esb.mp.gov.in/

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि23/01/2023
परीक्षा तिथि15/04/2023 से प्रारम्भ
आंसर की जारी करने की तिथि28/04/2023

Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, और मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • आपत्ति अभ्यावेदन हेतु प्रति प्रश्न रु 50/- का भुगतान देय होगा।
  • प्रश्‍नपत्र में किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्नों / उत्तरो के संबंध में केवल परीक्षार्थी द्वारा अपनी आपत्तियाँ इस वेबसाईड पर ऑनलाइन प्रदर्शित लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है | लिंक अपलोड होने के पश्‍चात आपत्तियां लेने की दिनाँक तक की गई है| उसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जावेगी।
  • ESB द्वारा प्रश्‍न-पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम “की”(अंतिम उत्तर) तैयार की जायेगी।
  • अंतिम उत्तर के संबंध में प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

Important Links

Download Answer KeyClick Here
MP ESB Official WebsiteClick Here

Leave a Comment