MPPEB : उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, 2150 पदों पर होगी भर्ती, रिजल्ट जारी।

MP Peb Group 5 Result: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल(MPPEB) ने व्यापम ग्रुप 5 रिक्रूटमेंट टेस्ट – 2020 पेपर K एग्जाम (Group 05 Recruitment Test – 2020 paper “K” Re – Exam Result) रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी Professional Examination Board, Bhopal की ऑफिशियल वेबसाइट से Group 5 Re Result चेक कर सकते हैं एवं यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

Vyapam Group 05 Result 2020 : व्यापम द्वारा वर्ष 2020 में ग्रुप 5 के अंतर्गत विभिन्न पेरामेडिकल पोस्ट के लिए कुल 2150 पदों पर भर्ती निकली गयी थी जिसमे स्टाफ नर्स,तकनीशियन, लेब अटेंडेंट, टेकनिकल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट ग्रेड 2, नेत्र सहायक, ड्रेसर, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक, थेरापिस्ट और भी अन्य पद शामिल थे। एमपीपीईबी ग्रुप 5 भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी निचे तालिका में देखे।

MPPEB VYAPAM Group 5 Recruitment 2020 Notification Details
Department Name :-प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल मध्य प्रदेश
Jobs Name :-Staff Nurse, Lab Technician and other post
Total Jobs :-2150 पद
Experience :-फ्रेशर एवं अनुभवी
Education :-मेडिकल फील्ड में डिप्लोमा और डिग्री के आधार पर या उच्च अहर्ता हो
Starting Date :-10/10/2020
Close Date :-01/11/2020
» View Full Details
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

How to check MP PEB Group 5 RESULT 2022

उम्मीदवार peb group 05 रिजल्ट प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in के पर जाकर या इस लेख में निचे दिए गए MPPEB Group 5 Direct Link के माध्यम से निचे दिए गए चरणों का पालन करते हुए अपना रिजल्ट देख सकते सम्पूर्ण प्रक्रिया ये रही :-

 सबसे पहले अभ्यर्थी MP PEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in ओपन करें।
 अब Home Page पर आपको Result/ परिणाम की लिंक दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
 अब “Group-05 Recruitment Test -2020 Paper “K” Re-Exam Result ” लिंक पर क्लिक करें।
 यहां अपना Application No. या Roll Number और Date of birth दर्ज करें।
 अब दिए गए captch सवाल को हल करे और सर्च बटन पर क्लिक करें।
 आपका Vyapam Group 5 Result आपके सामने हैं, download करें, एवं प्रिंट कॉपी अपने पास रखें।

@peb.mp.gov.in Group 5 Result 2022 Direct Link

रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करेResult direct link Click Here
Join Our Telegram Pageआधिकारिक वेबसाइट
इस GK प्रश्न का उत्तर देसरकारी नौकरी

Leave a Comment