MP Police Answer Key 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 18 फरवरी 2022 को mp police Constble आंसर की जारी कर दी गई है। आवेदक MPPEB के ऑफिसियल पेज पर लॉगिन करके अपनी उत्तर पुस्तिका (Answer-Key) देख सकते है, जिसकी लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। साथ ही किसी प्रश्न के गलत होने पर आवेदल ऑब्जेक्शन भी ले सकते है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।
MP Police Constable Answer Key 2022 में आवेदक देख सकते है कि उन्होंने कौन से प्रश्न का क्या उत्तर दिया था। ऑब्जेक्शन के सबंध में निचे जानकारी दी गई है। एमपी पुलिस में 6000 कांस्टेबल की भर्ती निकली थी, सभी शिफ्ट के पेपर होने के बाद, MPPEB द्वारा ऑब्जेक्शन लिंक एक्टिवट की गई है।
आपत्ति अभ्यावेदन हेतु प्रति प्रश्न रु 50/- का भुगतान देय होगा।
प्रश्नपत्र में किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्नों / उत्तरो के संबंध में केवल परीक्षार्थी द्वारा अपनी आपत्तियाँ इस वेबसाईड पर ऑनलाइन प्रदर्शित लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है | लिंक अपलोड होने के पश्चात तीन दिवस तक ही आपत्तियाँ ली जा सकेगी | उसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जवेगी
PEB द्वारा प्रश्न-पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम “की”(अंतिम उत्तर) तेयार की जायेगी
अंतिम उत्तर के संबंध में प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा
MP Police Answer Key 2022 कैसे डाउनलोड करे?
01. सबसे पहले निचे दिए गए Download Answer Key लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
02. अब आपके सामने Answer Key पेज ओपन हो जायेगा।
03. अब “Question Objection – Police Constable Recruitment Test – 2020” पर क्लिक करे।
04. अब अपना Roll No. और TAC Code डालकर लॉगिन करे।
05. अब आपके सामने आपकी आंसर की ओपन हो जाएगी।
06. और आगे भविष्य के लिए आंसर की की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
Site error bata raha hai