MP Police Constable GK Practice Set 1: नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप जानते होंगे MP Police Constable Bharti 2023 के आवेदन फॉर्म भराना शुरू हो चुके है। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त 2023 से किया जायेगा। मध्य प्रदेश के लाखो आवेदकों इस परीक्षा में शामिल होंगे। हमने इस पोस्ट में मध्य प्रदेश के सामान्य अध्ययन से सम्बंधित 20 प्रश्न शेयर किये है। यदि आप एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो अपनी पढाई का लेवल चेक करने के लिए आप इन प्रश्नो को हल करे।
मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए हमने यह सीरीज ओपन की है, जिसमे मध्य प्रदेश पुलिस परीक्षा में जाने वाले सभी विषय से समबन्धित प्रश्न शेयर किये जायेंगे। इसके अलावा एमपी पुलिस पिछले वर्ष के हिंदी पेपर पीडीएफ डाउनलोड करे । निचे दिए गए सभी प्रश्न एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
MP Police Constable GK Practice Set 1
प्रश्न क्रमांक 1: क्षिप्रा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है?
(1). रीठी (कटनी)
(2). कुमरा गांव (रायसेन)
(3). जानापाव पहाडी (महू)
(4). काकरी बरडी पहाड़ी (इंदौर)
उत्तर: (4). काकरी बरडी पहाड़ी (इंदौर)
प्रश्न क्रमांक 2: निम्नलिखित में से कौन सी नर्मदा नदी की सहायक नदी नहीं है?
(1). धसान
(2). देनवा
(3). बंजर
(4). शक्कर
उत्तर: (1). धसान
प्रश्न क्रमांक 3: मध्य प्रदेश में ग्रीष्म ऋतु को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(1). मावठा
(2). चौमासा
(3). सियाला
(4). युनाला
उत्तर: (4). युनाला
प्रश्न क्रमांक 4: मध्य प्रदेश में गेंहू अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थित है?
(1). रतलाम
(2). होशंगाबाद
(3). छिंदवाड़ा
(4). मंदसौर
उत्तर: (2). होशंगाबाद
प्रश्न क्रमांक 5: मध्य प्रदेश में “लोकरंग उत्सव” का आयोजन कहाँ किया जाता है?
(1). उज्जैन
(2). मांडू
(3). खजुराहो
(4).भोपाल
उत्तर: (4).भोपाल
प्रश्न क्रमांक 6: मध्य प्रदेश में जलोढ़ मिटटी मुख्यतः कहाँ पाई जाती है?
(1). मालवा
(2). बघेलखण्ड
(3). उत्तरी मध्य प्रदेश
(4). निमाड़
उत्तर: (3). उत्तरी मध्य प्रदेश
प्रश्न क्रमांक 7: वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों दोनों की सयुंक्त जनसँख्या का सबसे अधिक अनुपात किस जिले का है?
(1). झाबुआ
(2). अलीराजपुर
(3). भिंड
(4). धार
उत्तर: (2). अलीराजपुर
प्रश्न क्रमांक 8: भोज समारोह का आयोजना कहां किया जाता है?
(1). उज्जैन
(2). भोपाल
(3). भिंड
(4). धार
उत्तर: (4). धार
प्रश्न क्रमांक 9: मृगेन्द्रनाथ की गुफा कहां स्थित है?
(1). ग्वालियर
(2). रायसेन
(3). राजगढ़
(4). सीहोर
उत्तर: (2). रायसेन
प्रश्न क्रमांक 10: सतपुड़ा श्रेणी की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
(1). गुरुशिखर
(2). धूपगढ़
(3). महेन्द्रगिरि
(4). पंचमढ़ी
उत्तर: (2). धूपगढ़
प्रश्न क्रमांक 11: निम्नलिखित में से कौनसा पीडमॉन्ट पठार का एक उदहारण है?
(1). तिब्बत पठार
(2). मालवा पठार
(3). बोलीविया पठार
(4). इनमे से कोई नहीं
उत्तर: (2). मालवा पठार
प्रश्न क्रमांक 12: तानसेन संगीत समारोह कहा आयोजित किया जाता है?
(1). छतरपुर
(2). ग्वालियर
(3). भोपाल
(4). रीवा
उत्तर: (2). ग्वालियर
प्रश्न क्रमांक 13: मध्य प्रदेश की किस जिले में भगवान शिव का मंदिर ओंकारेश्वर स्थित है?
(1). खंडवा
(2). इंदौर
(3). शिवपुरी
(4). नीमच
उत्तर: (1). खंडवा
प्रश्न क्रमांक 14: मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल कितना है?
(1). 304 लाख हेक्टेयर
(2). 306 लाख हेक्टेयर
(3). 308 लाख हेक्टेयर
(4). 310 लाख हेक्टेयर
उत्तर: (3). 308 लाख हेक्टेयर
प्रश्न क्रमांक 15: सरदारपुर वन्यजीव अभ्यारण्य मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(1). झाबुआ
(2). रतलाम
(3). धार
(4). ग्वालियर
उत्तर: (3). धार
प्रश्न क्रमांक 16: एशिया की सबसे बड़ी सोयाबीन की फैक्ट्री मध्य प्रदेश में कहाँ स्थित है?
(1). इंदौर
(2). उज्जैन
(3). जबलपुर
(4). भोपाल
उत्तर: (2). उज्जैन
प्रश्न क्रमांक 17: बैजू बावरा की समाधी कहां स्थित है?
(1). ग्वालियर
(2). चंदेरी
(3). मांडू
(4). बुरहानपुर
उत्तर: (2). चंदेरी
प्रश्न क्रमांक 18: उस्ताद अमीर खां का सम्बन्ध किस घराने से है?
(1). ग्वालियर घराना
(2). इंदौर घराना
(3). वाराणसी घराना
(4). लखनऊ घराना
उत्तर: (2). इंदौर घराना
प्रश्न क्रमांक 19: छाहूर नाट्य किस क्षेत्र से सम्बंधित है?
(1). निमाड़
(2). मालवा
(3). बुंदेलखंड
(4). बघेलखण्ड
उत्तर: (4). बघेलखण्ड
प्रश्न क्रमांक 20: जागेश्वरी देवी का मेला कहां लगता है?
(1). चंदेरी
(2). उज्जैन
(3). दतिया
(4). देवास
उत्तर: (1). चंदेरी
निष्कर्ष: ऊपर दिए गए सभी प्रश्न एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है लेकिन परीक्षा में सिर्फ यही प्रश्न आएंगे इस बात की कोई ग्यारंटी नहीं है। ये प्रश्न सिर्फ आपके एमपी जीके को टेस्ट करने के लिए है। यदि आपको ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण लगे हो तो कमैंट्स में लिखे। यदि किसी प्रश्न से आपको आपत्ति है तो भी कमैंट्स में लिखकर सूचित करे।