MP Police Constable Recruitment 2020 | एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020

MP Police Constable Recruitment 2020: मध्य प्रदेश पुलिस विभाग ( Mp Police ) में  MP Police Constable vacancy  भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए MP Police Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Madhya Pradesh Police Department में 4000 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। MP Police Bharti के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Madhya Pradesh Professional Examination Board [MPPEB] में दी गयी जानकारी के माध्यम से MP Online Police Constable Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

MP Police Constable Admit Card Release : मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक जीडी का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक निचे दी गयी है। उम्मीदवार MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट से MP Police Admit Card डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक निचे दी गयी है। अगर मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट का सर्वर डाउन हो तो कुछ समय बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करे

All details about MP Police Bharti 2020 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

यदि आप mp police madhya pradesh police पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

MP Police Constable Recruitment 2020 पद का नाम , शैक्षणिक योग्यता 

वैकेंसी का नामकुल पद = 4000शैक्षणिक योग्यता 
1. आरक्षक जीडी3862 पद10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. आरक्षक (रेडियो)138 पद12वीं और आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

वर्गवार मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 पदों की संख्या

पद नामअनारक्षितEWSओबीसीएससीएसटीकुल योग
Constable Radio3814382127138
Constable GD104338710436177723862
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा (01.08.2020) को

वर्ग का नामआयु सीमा
पुरुष आवेदक (अनारक्षित वर्ग)18-33 Years
सभी वर्ग की महिला उमीदवार18-38 Years
अनु. जाति / अनु. जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग :-18-38 Years

पद का वेतनमान

पद का नामवेतनमान
आरक्षक जीडी19500-62000
आरक्षक (रेडियो)19500-62000

MP Police Constable Recruitment 2020 आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामएक प्रश्न पत्र के लिएदो प्रश्न पत्र के लिए
सामान्य600/-800/-
अन्य पिछड़ा वर्ग300/-400/-
EWS300/-400/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति300/-400/-
.ऑनलाइन आवेदन – क्योस्क के मायम से आनलाइन भरने वाले अभ्यर्थी हेतु एमपी आनलाइन का पोर्टल शुल्क रुपये 60/- देय होगा इसके
अतिरिक्त रेजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क रुपये 20/- देय होगा
एक प्रश्न पत्रसमस्त पदों के लिए
दो प्रश्न पत्रआरक्षक (रेडियो) के लिए

चयन प्रक्रिया

MP Police Constable Vacancies में शारीरिक मापदंड , शारीरिक दक्षता परीक्षा , लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official Notification देखे।

शारीरिक दक्षता परीक्षा

MP Police Constable Bharti प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज

01. उम्मीदवार का रोजगार पंजीयन होना आवश्यक है (रोजगार पंजीयन कैसे करे यहाँ क्लिक करे >> MP Rojgar Panjiyan)
02. उम्मीदवारों के आईडी प्रमाण जैसे पासपोर्ट / पैन कार्ड / आधार कार्ड, आदि।
03. शैक्षिक योग्यता की मार्कशीट (10 वीं और 12 वीं कक्षा)।
04. उम्मीदवार की नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं)।
05. निर्दिष्ट प्रारूप में उम्मीदवार के हस्ताक्षर। (JPEG)
06. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
07. व्यापम प्रोफाइल होना आवश्यक है।
08. जम्मू और कश्मीर अधिवास संबंधी दस्तावेज (यदि लागू हो)।

अभ्यार्थी का शारीरिक माप तौल

लिंगऊंचाईसीना
पुरुष (अनारक्षित,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनु. जाति )168 सेमी81 से.मी. / 86 से.मी.
महिला (अनारक्षित,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनु. जाति )155 सेमीलागू नहीं
पुरुष (अनुसूचित जाति)160 सेमी76 से.मी. / 81 से.मी.
महिला (अनुसूचित जाति)155 सेमीलागू नहीं

मप पुलिस भर्ती महत्पूर्ण दिनांक

नियम पुस्तिका का प्रकाशन26 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि16 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि06 जनवरी 2021 11 फरवरी 2021
आवेदन पत्र में संसोधन करने की तिथि15 फरवरी 2021
परीक्षा तिथि06 मार्च 2021 से प्रारंभ
MP Police Constable Admit Cardफरवरी 2021

How To Apply MP Police Constable Recruitment 2020?

MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?

म.प्र. पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। MP Police Constable Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे Create Profile लिंक पर क्लिक करे या पहले से Vyapam Profile का रजिस्ट्रेशन है तो लॉगिन करे।
04. अब जिस पद के लिए अप्लाई करना है उसे सेलेक्ट करे और जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. और फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

MP Constable Recruitment 2020 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्पूर्ण लिंक

MP Police Constable Admit CardClick Here
Apply OnlineClick Here
New NotificationClick Here
Old Rule BookClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि mp police vacancy 2020 Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

11 thoughts on “MP Police Constable Recruitment 2020 | एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020”

Leave a Comment