MP Post Office Bharti 2023: भारतीय डाक विभाग द्वारा मध्य प्रदेश सर्कल में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)/ असिस्टेंट पोस्ट मास्टर (ABPM)/ डाक सेवक के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक के 2992 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गयी है। भारतीय डाक विभाग द्वारा 20 मई 2023 को भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।
इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो MP GDS Recruitment 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते है, वो अंतिम तिथि 11/06/2023 तक Indian Post Office की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in से MP Post Office Online Form प्रस्तुत कर सकते है। एमपी पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि आदि निचे दी गयी है।
MP Post Office Bharti 2023 Notification
Department Name
भारतीय डाक विभाग
Post Name
ग्रामीण डाक सेवक
Total Post
2992 पद
State name
मध्य प्रदेश
Education Qualification
दसवीं पास
Selection Process
मेरिट
Last Date
11 जून 2023
Official Website
www.indiapostgdsonline.gov.in
MP Post Office Vacancy 2023 Details
अनारक्षित
ईडब्लूएस
ओबीसी
एससी
एसटी
पीडब्लूडी
कुल पद
1155
271
414
461
585
106
2992
Madhya Pradesh Post Office Education Qualification
उम्मदीवार 10th उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही आवेदक ने दसवीं कक्षा में लोकल भाषा हिंदी की पढाई भी की हो। आवेदक को कंप्यूटर और साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए।
Post Office Bharti 2023 Age Limit
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु
18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु
40 वर्ष
आरक्षित वर्ग को शासन के आदेशानुसार आयुसीमा में छूट रहेगी।