MP Post Office Bharti 2023 ✅ मध्यप्रदेश डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 2992 पदों पर भर्ती

MP Post Office Bharti 2023: भारतीय डाक विभाग द्वारा मध्य प्रदेश सर्कल में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)/ असिस्टेंट पोस्ट मास्टर (ABPM)/ डाक सेवक के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक के 2992 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गयी है। भारतीय डाक विभाग द्वारा 20 मई 2023 को भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।

इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो MP GDS Recruitment 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते है, वो अंतिम तिथि 11/06/2023 तक Indian Post Office की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in से MP Post Office Online Form प्रस्तुत कर सकते है। एमपी पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अंतिम तिथि आदि निचे दी गयी है।

MP Post Office Bharti 2023
MP Post Office Bharti 2023

MP Post Office Bharti 2023 Notification

Department Nameभारतीय डाक विभाग
Post Nameग्रामीण डाक सेवक
Total Post2992 पद
State nameमध्य प्रदेश
Education Qualificationदसवीं पास
Selection Processमेरिट
Last Date11 जून 2023
Official Websitewww.indiapostgdsonline.gov.in

MP Post Office Vacancy 2023 Details

अनारक्षितईडब्लूएसओबीसीएससीएसटीपीडब्लूडीकुल पद
11552714144615851062992

Madhya Pradesh Post Office Education Qualification

उम्मदीवार 10th उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही आवेदक ने दसवीं कक्षा में लोकल भाषा हिंदी की पढाई भी की हो। आवेदक को कंप्यूटर और साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए।

Post Office Bharti 2023 Age Limit

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु40 वर्ष
आरक्षित वर्ग को शासन के आदेशानुसार आयुसीमा में छूट रहेगी।

Indian Post Office Bharti Important Dates

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि22/05/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि11/06/2023

Post Office Bharti 2023 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS/ अन्य पिछड़ा वर्ग100/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति / दिव्यांग0/-
सभी वर्ग की महिला0/-

मध्य प्रदेश डाक विभाग भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP Post Office Bharti Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
03. अब आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
04. रजिस्ट्रेशन के बाद पेमेंट करे (यदि लागू हो तो) फिर ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन करे ।
06. मांगी गयी सम्पूर्ण जानकारी भरे और सबमिट करे।

MP Post Office Bharti 2023 Important Dates

Apply OnlineClick Here
Total Seat NotificationClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment