MP PPT Diploma Counseling form 2021: तकनिकी शिक्षा संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। DTE मध्य प्रदेश ने सभी चरणों के लिए ऑनलाइन सुविधाएँ मुहैया कराई है। पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के दूसरे चरण के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते है, जिसकी लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
MP PPT Diploma Counseling form 2021 के द्वारा 10th पास कोर्स में एडमिशन ले सकते है। पीपीटी डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख निचे दी गई है।
MP PPT Diplom Second Round एडमिशन प्रक्रिया
Step
तिथि
रजिस्ट्रेशन की तारीख
12 सितम्बर 2021 से 23 सितम्बर 2021
चॉइस फीलिंग की तारीख
14 सितम्बर 2021 से 27 सितम्बर 2021
रजिस्ट्रेशन में सुधार की अंतिम तिथि
25 सितम्बर 2021
चॉइस फीलिंग में सुधार की अंतिम तिथि
27 सितम्बर 2021
अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड की तारीख
02 अक्टूबर 2021 से 08 अक्टूबर 2021
एमपी कॉलेज में एडमिशन पाने के चरण कौन-कौन से है ?
प्रवेश हेतु पंजीयन
आवश्यक प्रमाण पत्रों को अपलोड करना
चॉइस फिलिंग
दस्तवेजों का सत्यापन
मेरिट एवं सीट आवंटन
आवंटन पत्र डाउनलोड
MP PPT Diploma Counseling form 2021 के लिए कैसे आवेदन करे ?
1. आवेदकों को सर्वप्रथम प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये DTE Mponline Portal पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है, जिसकी लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
2. पंजीयन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्न जानकारी जैसे: मार्कशीट पर अंकित रोल नंबर, परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं मेरिट में लाभ लेने हेतु संबंधित दस्तावेज एवं अधिभार प्रमाण पत्र एकत्र कर लें।
3. सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड किया जाना अनिवार्य है।
4. अब फॉर्म की पेमेंट करे।
5. शहर के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करवाना है।
6. फॉर्म की पेमेंट के पहले फॉर्म को अच्छे से चेक करे।
7. आवेदक जब तक पंजीयन शुल्क का भुगतान नहीं करते हैं तब तक पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। भुगतान के उपरांत आवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जा सकेगा।
8. आवेदक स्वयं पंजीयन फार्म को भलीभांति जांच लें तथा संतुष्ट होने के उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे।