MP PVFT Application Form 2023 || मध्य प्रदेश प्री वेटरनरी एंड फिशरी ऑनलाइन फॉर्म

MP PVFT Application Form 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPBSE) द्वारा प्री वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट 2023 (PVFT 2023) का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर द्वारा शैक्षणिक वर्ग 2023-2024 के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालयों में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए Admission शुरू कर दिए गए है। प्री वेटरनरी एंड फिशरी प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21/06/2023 है। योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व MPESB MPONLINE की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

MP Pre Veterinary & Fishery Entrance Test 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 जून 2023 से शुरू हो जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में निचे शेयर की जा रही है। MP PVFT Entrance Exam का आयोजन 25 जुलाई 2023 से किया जायेगा, एक दिन में 2 शिफ्ट में पेपर होंगे। MP PVFT Application Form 2023 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।

MP PVFT Application Form 2023 से जुडी अन्य जानकारी जैसे कि – कुल सीट, आवेदन की अंतिम तिथि, आवेदन फीस, आवेदन कैसे करे और महत्वपूर्ण लिंक, इसी पोस्ट में निचे दी गई है। MP PVFT Entrance Exam Notification को डाउनलोड करने की लिंक भी निचे दी गई है। यदि आप इस कोर्स को लेने की इक्छुक है तो अंतिम तिथि के पूर्व ऑनलाइन आवेदन करे।

MP PVFT Application Form 2023
MP PVFT Application Form 2023

MP PVFT Application Form 2023 Overview

प्रवेश परीक्षा का नामप्री वेटरनरी एंड फिशरी प्रवेश परीक्षा 2023
किस कॉलेज के अंतर्गतनानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर
कुल सीट267 सीट
आवेदन करने का माध्यमऑनलाइन
अंतिम तिथि21/06/2023
परीक्षा का आयोजन कोन करेगामध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPBSE)
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://esb.mp.gov.in/

एमपी प्री वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म 2023 जानकारी

कोर्स का नामकोर्स की अवधिकुल सीट
बी.व्ही.एससी. & ए. एच.साढ़े पांच वर्ष225
बी. एफ. एससी.चार वर्ष42

MP PVFT 2023 सीटों की जानकारी

कॉलेज का नामGenEWSOBCSCSTकुल सीट
वेटनरी साइंस और एनिमल हसबेंडरी कॉलेज, जबलपुर210820111575 सीट
वेटनरी साइंस और एनिमल हसबेंडरी कॉलेज, महू200720101475 सीट
वेटनरी साइंस और एनिमल हसबेंडरी कॉलेज, रीवा190821131575 सीट
कॉलेज ऑफ़ फिशरीज, जबलपुर120411060942 सीट

MP PVFT Application Form 2023 Educational Qualification

कोर्स का नामशैक्षणिक योग्यता
प्री वेटरनरी एंड फिशरीज प्रवेश परीक्षा 2023उम्मीदवार फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषय से 12th कक्षा या समक्षक उत्तीर्ण की हो।

MPESB PVFT Form 2023 Age Limit

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु17 वर्ष
  • आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 से की जाएगी।

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

MP PVFT Application Form Fees 2023

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए400/-
अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनु. जाति/ अनु. जनजाति/ दिव्यांग वर्ग के लिए200/-
एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क कियोस्क के माध्यम से60/-
सिटीजन यूजर के माध्यम से20/-
  • आवेदन फीस का भुगतान एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होगा।

MP PVFT 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि07/06/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि21/06/2023
फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि26/06/2023
परीक्षा तिथि25/07/2023 से प्रारम्भ

MP PVFT 2023 Application Form Documents

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • दसवीं की मार्कशीट
  • बारहवीं की मार्कशीट (यदि उपलबध हो तो)
  • जाती प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र

MP PVFT Application Form 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी।

How to apply for MP PVFT Application Form 2023?

एमपी प्री वेटरनरी एंड फिशरी टेस्ट 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?
01. सबसे पहले निचे दिए हुए लिंक Apply Online पर क्लिक करे या MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
02. अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पीईबी प्रोफाइल बनाये, अगर प्रोफाइल पहले से बनी है, तो उसे अपडेट करे।
03. प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए, जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
04. प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।
05. फॉर्म फीस ऑनलाइन पे करके फॉर्म को सफलता पूर्वक जमा करे।
06. MP PVFT Application Form 2023 की एक प्रति अपने पास जमा करे।

MP PVFT Online Form 2023 Important Links

Apply Online07/06/2023 से आवेदन करे।
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

MP PVFT Application Form 2023 FAQs

प्रश्न: MP PVFT कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

उत्तर: उम्मीदवार फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषय से 12th कक्षा या समक्षक उत्तीर्ण की हो।

प्रश्न: MP PVFT 2023 के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

उत्तर: एमपी पीव्हीएफटी 2023 के फॉर्म 07/06/2023 से भरे जायेंगे।

प्रश्न: एमपी पीव्हीएफटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: इसकी अंतिम तिथि 21/06/2023 है।

Leave a Comment