MP PWD Recruitment 2024: एमपी लोक निर्माण विभाग भर्ती, विभिन्न पदों पर होगा आवेदकों का चयन

MP PWD Recruitment 2024: मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। MP Public Works Department (PWD) के अंतर्गत आवेदकों का चयन स्टेनोटाइपिस्ट, सहायक मानचित्रकार (सिविल) एवं अनुरेखक (सिविल) और सहायक ग्रेड 3 के पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। एमपी लोक निर्माण विभाग भर्ती 2024 के तहत आवेदन फॉर्म 25 जून 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। इस आर्टिकल में MP PWD Recruitment Notification 2024 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

MP PWD Recruitment 2024 के लिए योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व अपने आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में कार्यालय मुख्य अभियंता (सेतु परिक्षेत्र) लोक निर्माण विभाग द्वितीय तल, निर्माण भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल, पिनकोड 462027 के पते पर भेजना है। MP Lok Nirman Vibhag Recruitment 2024 से जुडी अधिक जानकारी इसी पोस्ट में आगे दी गई है।

MP PWD Recruitment 2024 Overview

Department NamePublic Works Department (PWD)
Post Namevarious post
Total Post14 Posts
Salary19500-80500/-
Education Qualification12th
Last Date of Submission25/06/2024
Posting StateMadhya Pradesh
Apply ModeOffline
Selection ProcessInterview
Official Websitehttps://mppwd.gov.in/

MP Lok Nirman Vibhag Recruitment 2024 Details in Hindi

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
स्टेनो टाइपिस्ट01बारहवीं के साथ स्टेनोटिपिस्ट का डिप्लोमा तथा कंप्यूटर डिप्लोमा और CPCT सर्टिफिकेट
सहायक मानचित्रकार (सिविल)01सम्बंधित विषय में आईटीआई
अनुरेखक (सिविल)04ड्राइंग विषय के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
सहायक ग्रेड 308बारहवीं के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा और CPCT सर्टिफिकेट
कुल पद14

Salary

पद का नामसैलरी
स्टेनो टाइपिस्ट19500-62000/-
सहायक मानचित्रकार (सिविल)25300-80500/-
अनुरेखक (सिविल)19500-62000/-
सहायक ग्रेड 319500-62000/-

Age Limit

MP PWD Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Important Dates

योग्य आवेदकों को 25 जून 2024 तक अपने आवेदन फॉर्म विभाग को भेजना है साथ ही इंटरव्यू तिथि की जानकारी निचे दी गई है।

पद का नामइंटरव्यू तिथि
स्टेनो टाइपिस्ट02 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से
सहायक मानचित्रकार (सिविल)03 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से
अनुरेखक (सिविल)05 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से
सहायक ग्रेड 308 जुलाई 2024 एवं 09 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
UP Panchayat Recruitment 2024
Safai Karamchari Recruitment 2024

Application Fees

यह भर्ती फॉर्म सभी केटेगरी के आवेदकों के लिए निशुल्क है।

MP PWD Recruitment Selection Process 2024

आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

How to apply for MP PWD Recruitment 2024?

  • आवेदक को नीचे दिए गए डाउनलोड फॉर्म पर क्लीक करके फॉर्म प्रिंट निकालना है।
  • योग्य आवेदकों को अपने आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि 25 जून 2024 तक निचे दिए गए विभाग के पते पर डाक द्वारा भेजना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों की कॉपी कार्यालय मुख्य अभियंता (सेतु परिक्षेत्र) लोक निर्माण विभाग द्वितीय तल, निर्माण भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल, पिनकोड 462027 के पते पर भेजना है।
  • आवेदक के मुख्य लिफाफे के ऊपर आवेदक का नाम और जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है उसका नाम स्पष्ट शब्दों में लिखा होना चाहिए।

MP PWD Recruitment Important Links

Download Application Form
Download Official Notification
Official Website

MP PWD Recruitment 2024 FAQs

प्रश्न: MP PWD Recruitment फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 25 जून 2024

प्रश्न: MP PWD Vacancy के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

Leave a Comment