MP Railway School Itarsi Teacher Recruitment 2021 || जाने कैसे आवेदन करे?

MP Railway School Itarsi Teacher Recruitment 2021: पश्चिम मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल नई इटारस जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए Railway School Teacher Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में WCR Railway द्वारा 13 पदों पर संविदा शिक्षक की भर्ती आमंत्रित कि है। MP Railway School Itarsi Teacher Recruitment 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म [email protected] ईमेल पर सेंड कर सकते हैं।

All details about MP Railway School Itarsi Teacher Recruitment 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप MP Railway School Itarsi Teacher Recruitment 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

पदों का विवरण

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यतासैलरी
Primary Teacher (PRT)0412th और साथ में D.Ed. या B.Ed.21,250/-
Trained Graduate Teacher (TGT)03 (English – 1, Maths – 1, Science – 1)ग्रेजुएशन और B.Ed26,250/-
Post Graduate Teacher (PGT)06 (Hindi- 1, Physics- 1, Biology- 1,
Chemistry- 1, History- 1, Sociology -1)
सम्बंधित विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन और B.Ed27,500/-
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा ( 01 जनवरी 2021 को )

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु65 वर्ष

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए0/-
ओबीसी वर्ग के लिए0/-
एससी / एसटी वर्ग के लिए0/-
दिव्यांग वर्ग के लिए0/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ईमेल भेजने की अंतिम तिथि15 फरवरी 2021

How To Apply For MP Railway School Itarsi Teacher Recruitment 2021?

रेलवे स्कूल टीचर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। UPPCL Junior Engineer Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपनी जानकारी भरे |
04. अब अपने सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ रेलवे की ईमेल आईडी [email protected] पर सेंड करे |
05. उसके बाद जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा, उन्हें पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा, जिसकी सारी जानकारी रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर दी जाएगी |
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति अपने पास रखे।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि MP Railway School Itarsi Teacher Recruitment 2021 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

2 thoughts on “MP Railway School Itarsi Teacher Recruitment 2021 || जाने कैसे आवेदन करे?”

Leave a Comment