Railway Bharti 2022: मध्य प्रदेश पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर में 2521 पदों पर भर्ती

MP Railway WCR Bharti 2022: पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मध्य प्रदेश ने अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। एमपी डब्ल्यूसीआर द्वारा जारी WCR Apprentice Recruitment 2022 नोटिफिकेशन में बताया गया है की कुल 2521 पदों पर अपरेंटिस की निकली गयी है। WCR Apprentice Vacancy 2022 के लिए इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार RAILWAY RECRUITMENT CELL (RRC) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है। MP WCR Recruitment 2022 से सम्बंधित अन्य जारी आपको इस लेख में निचे तालिकाओं में दी गयी है।

RRC WCR Recruitment Post Details

वर्गकुल पद
अनारक्षित1046 पद
ओबीसी674 पद
अनुसूचित जाति375 पद
अनुसूचित जनजाति181 पद
ईडब्लूएस245 पद

Trade Wise Vacancy Details

TradeJBPBPLKotaWRSCRWS BPLHQ JBP
Electrician240891130160
Fitter2991617670450
Diesel Mechanic02200020
Welder Gas & Electric50316266270
Machinist05121210030
Turner060120020
Wireman162613000
Mason Building & Construction303258000
Carpenter3215700200
Painter General19147111090
Florist & Landscaping1000000
Pump Operator Cum Mechanic2500000
Horticulture Assistant1000000
Electronics Mechanic3010011000
Information & Communication Technology System Maintenance10060000
COPA485020030614
Stenographer Hindi12070900306
Steno English0306090030
Apprentice Food Production General0200000
Apprentice Food Production Vegetarian0200000
Apprentice Food Production Cookery0500000
Digital Photographer0100000
Computer Network Technician0400000
Secretarial Assistant01010000
Health Sanitary Inspector0500000
Digital Laboratory Technician0400000
Material Handling Equipment Mechanic Cum Operator0500000
AC Mechanic0700000
Blacksmith Laundry Man101367000
Cable Jointer0060000
Draughtsman Civil01400010
Draughtsman Mechanic00040010
Surveyor0010000
Plumber00780060
Sewing Technology0000050
Mechanic Motor Vehicle0000050
Mechanic Tractor0000040
Architectural  Assistant0010000

एमपी रेलवे भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

RRC WCR Apprentice Vacancy 2022 के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता में कक्षा 10 हाई स्कूल / मैट्रिक 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई / एनसीवीटी प्रमाणपत्र का होना आवश्यक है।

आरआरसी डब्लूसीआर भर्ती फीस

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए100
ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए100
ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए100
एससी / एसटी / पीएच एवं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए0

आयु सीमा की जानकारी

रेलवे डब्ल्यूसीआर अपरेंटिस 2022 में दिनांक 17 दिसंबर 2022 को उम्मदीवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट रेलवे नियमो के अनुसार अलग से रहेगी।

MP RRC WCR Online Form Important Date

ऑनलाइन आवेदन शुरू18 नवम्बर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि17 दिसंबर 2022

MP Railway WCR Bharti 2022 के लिए आवेदन कैसे करे

  • आवेदक नीचे दिए लिंक अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करे
  • अब रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए फॉर्म को भरे।
  • मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • यदि लागु हो तो फीस जमा करे और फॉर्म में आगे की स्टेप पर जाए।
  • अंत में सबमिट करने से पहले फॉर्म में भरी गयी सभी जानकारी को अच्छे से जांचे।
  • अब फॉर्म को सबमिट कर दे। और फॉर्म का प्रिंट आउट ले कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment