MP Railway WCR Jabalpur Apprentice Recruitment 2021 || 561 पदों पर भर्ती

MP Railway WCR Jabalpur Apprentice Recruitment 2021: पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर, मध्यप्रदेश में योग्य उम्मीदवारों के लिए 322 अपरेंटिस पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। रेलवे द्वारा अपरेंटिस सर्टिफिकेट लेने का ये सुनहरा मौका है | MP Railway Apprentice के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27/02/2021 है |  MP Railway WCR Jabalpur Apprentice भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online Railway WCR Jabalpur Apprentice 2021 Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर, मध्यप्रदेश में डीजल शेड, कै. वै. एसएंडटी, विद्युत सामान्य (सामान्य) टी. आर. डी., टी.आर.एस., कार्मिक , इंजीनियरिंग विभागों के लिए अपरेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत भर्ती की जाएगी |

All details about MP Railway WCR Jabalpur Apprentice Recruitment 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप Railway WCR Jabalpur Apprentice Bharti 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

पदों का विवरण

ट्रेड का नामकुल सीटशैक्षणिक योग्यता
Diesel Mechanic30
10th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Electrician16010th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Welder [Gas and Electric]3010th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Machinist510th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Fitter14010th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Turner510th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Wireman1510th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Mason1510th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Carpenter1510th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Painter1010th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Gardener210th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Florist and Landscaping210th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Pump Operator cum Mechanic2010th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Horticulture Assistant510th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Electronic Mechanic510th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Information and Communication Technician510th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Computer Operator and Programming Assistant [COPA]5010th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Stenographer [Hindi]710th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Stenographer [English]810th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Apprentice Food Production [General, Vegetarian, Cooking]910th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Hotel Clerk or Receptionist110th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Digital Photography110th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Assistant Front Officer Manager110th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Computer Networking Technician410th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Creche Management Assistant110th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Secretarial Assistant410th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
HouseKeeper710th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Health Sanitary Inspector210th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Dental Laboratory Technician210th पास 50% अंको के साथ और NCVT/SCVT से आईटीआई पास
Total561
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा ( 01 जनवरी 2021 को )

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु15 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु24 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए100/-
ओबीसी वर्ग के लिए100/-
एससी / एसटी / दिव्यांग वर्ग के लिए0/-
महिला उम्मीदवारों के लिए0/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि28 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि27 फरवरी 2021

अपरेंटिस के लिए सिलेक्शन कैसे होगा?

उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन
दसवीं के अंको के आधार पर होगा |

How To Apply MP Railway WCR Jabalpur Apprentice Recruitment 2021?

आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले Jabalpur WCR की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि MP Railway WCR Jabalpur Apprentice Recruitment 2021 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

6 thoughts on “MP Railway WCR Jabalpur Apprentice Recruitment 2021 || 561 पदों पर भर्ती”

  1. Sir Maine phle jb 2020 main wcr ki vacancy nikli thi tb form dala tha tb meri age expayar ni hui thi ab meri age 24 year and 7 month ho gi h to main form dal skta hunn ya ni

    Reply

Leave a Comment