MP Rojgar Mela 2022: राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए कई प्रकार की योजनाओ का क्रियान्वन करती है। युवा भी सरकार द्वारा दिए जा रहे मौको का फायदा उठा रहे है। उसी कड़ी में मध्य प्रदेश में रोजगार मेले (Rojgar Mele) का आयोजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस तरह के रोजगार मेलो का आयोजन किया जाता है। रोजगार मेलो में कई कंपनियां अपनी शर्तो पर उम्मीदवारों का चयन करती है। MP Job Fair मे नर्सिंग, टेली कॉलर, एचआर रिक्ररूटर, सेल्स अफसर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव आदि कई पदों पर भर्तियां होती है। अभी चल रहे Rojgar Mele की जानकारी निचे विस्तार से दी गई है।
MP Rojgar Mela 2022 MP Rojgar Mela 2022 Shot Notification राज्य का नाम मध्य प्रदेश कंपनी का नाम 108 और 100 डायल इमरजेंसी मैनेजमेंट ट्रेनिंग इन्स्टीटयूट प्राइवेट लिमिटेड, एल.आई.सी आफ इंडिया, PEYTM, श्री शिवम ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, मेग्नम BPO, IMPS, अटेम्पस प्राइवेट लिमिटेड, फाइव एस डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड, फयूजन माइक्रो फाइनेंस भोपाल, टेक्नोटास्क प्राइवेट लिमिटेड, एच.डी.बी. फाइनेंस जैसी कंपनी पद का नाम हैवी वाहन चालक, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन, नर्सिंग, टेली कॉलर, एचआर रिक्ररूटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, हेल्पर, ट्रेनिज वर्कर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर, माइक्रो फाइनेंस एक्जीक्यूटिव, ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्सनिस्ट आदि योग्यता 10वीं / 12वीं / स्नातक / आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री आदि वेतन पद के अनुसार 8 हजार से लेकर 20 हजार तक का वेतन दिया जाएगा। आयु सीमा पोस्ट पर आधारित (18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदक) आवेदन का माध्यम Offline
MP Rojgar Mela 2022 MP Harda Rojgar Mela 2022 || मध्य प्रदेश हरदा रोजगार मेला 2022, सैलरी 15000 तक Department Name :- मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय हरदा Jobs Name :- विभिन्न पद Total Jobs :- कंपनी पर निर्भर Experience :- फ्रेशर, अनुभवी Education :- 5वीं / 8वीं /10वीं / 12वीं / स्नातक / आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री आदि Job Fair Date :- 15/09/2022, 11:00 AM » View Full Details
Bhopal Rojgar Mela 2022; भोपाल जिले में रोजगार मेले का आयोजन, 20000 तक मिल सकती है सैलरी Department Name :- मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय भोपाल Jobs Name :- विभिन्न पद Total Jobs :- कंपनी पर निर्भर Experience :- फ्रेशर, अनुभवी Education :- 10वीं/ 12वीं/ स्नातक/ आईटीआई/ डिप्लोमा/ डिग्री आदि Job Fair Date :- 28/07/2022, 10:30 AM » View Full Details
यदि आप MP Rojgar Mela 2022 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।
How To Apply For MP Rojgar Mela 2022? 01. योग्य आवेदकों को रोजगार मेले की आयोजन तिथि पर रोजगार मेला स्थल पर उपस्थित होना होगा। 02. उम्मीदवार को अपने सभी जरुरी और महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ मेला स्थल पर जाना है। 03. सभी उम्मीदवारों को कोरोना नियमो का पालन करना होगा। 04. चयन का अधिकार सबंधित कंपनी के पास होगा। ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।