MP RTE Admission 2022-23 || एमपी आरटीई एडमिशन 2022, अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।

MP RTE Admission 2022: मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा RTE Admission 2022 प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 05 जुलाई 2022 कर दिया गया है । यहाँ पर हम आपको MP RTE Form 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रकिया के बारे में बताएँगे। मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग ने निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत राज्य के सभी कमजोर वर्ग और वंचित वर्ग के बच्चो की शिक्षा का ध्यान रखते Right to Education (RTE) मध्यप्रदेश हेतु आवेदन आमंत्रित किये है, जिसके अंतर्गत सभी कमजोर वर्ग और वंचित वर्ग के बच्चो को निजी सरकारी स्कूल तथा केन्द्रीय विद्यालयों के दाखिले हेतु 25% आरक्षण दिया जायेगा। मध्यप्रदेश RTE अधिनियम 2009 के अंतर्गत, कक्षा 8 वी तक की शिक्षा सभी बच्चो को नि:शुल्क दी जाएगी। बच्चो का चयन ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से किया जायेगा। MP RTE Admission 2022 आवेदन से सम्बंधित सभी तथ्य ऑनलाइन आवेदन प्रकिया व दस्तावेजों का विवरण नीचे लेख में दिया गया है।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में कक्षा 1 में अथवा प्री स्कूल(नर्सरी/केजी-1/केजी-2) की शिक्षा से प्रारंभ होने वाले प्रायवेट स्कूलों की प्रवेशित कक्षा में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश । शासन द्वारा नियमानुसार फीस की प्रतिपूर्ति की व्यवस्था।

MP RTE Admission 2022
MP RTE Admission 2022

MP RTE Admission 2022 प्रवेश के लिए पात्रता

  • केवल मध्यप्रदेश के निवासी ही RTE मध्यप्रदेश के अंतर्गत आवेदन हेतु पात्र है।
  • RTE मध्यप्रदेश पंजीकरण हेतु माता और पिता की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • MP RTE Admission 2022 के लिए वंचित समूह या कमजोर वर्ग के बच्चे ही आवेदन कर सकते है।
  • वंचित समूह के अंतर्गत अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, वनभूमि के पट्टाधारी परिवार, विमुक्त जाती, निःशक्त बच्चे (मेडिकल बोर्ड से जारी प्रमाण पत्र अनुसार) या HIV ग्रस्त बच्चो को शामिल किया जायेगा।
  • कमजोर वर्ग के अंतर्गत गरीबी रेखा के निचे रहने वाले परिवार के बच्चे, अनाथ बच्चे, कोविड महामारी में माता-पिता दोनों को या किसी एक को खो चुके बच्चे, शमिल किये जायेंगे।
अन्य पोस्ट भी देखें
Railway ICF Apprentice Recruitment 2022
MPPSC Revised Prelims Answer Key 2022
ITBP Head Constable Recruitment 2022
MP Post Office Result 2022

MP RTE Admission 2022 महत्वपूर्ण दिनाँक

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू15/06/2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि05/07/2022
ऑनलाइन लॉटरी दिनांक14/07/2022

MP RTE Admission Form 2022 कहाॅ जमा करना होगा।

आवेदन केवल ऑनलाइन ही दर्ज होंगे, ऑफलाइन आवेदन नही किये जा सकेंग। अतः आवेदको द्वारा किसी भी स्कूल में आवेदन
की हार्ड काॅपी जमा नहीं की जायेगी। आवेदक पोर्टल पर अपना आवेदन स्वयं कर सकते है। यदि ऑनलाइन आवेदन करने में आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो वह संबंधित विकाखण्ड़ के जनपद शिक्षा केन्द्र (बीआर.सी. कार्यालय) में जाकर आरटीई प्रवेष हेतु स्थापित हेल्प डेस्क की सहायता से प्रवेष हेतु आवेदन कर सकता है।

ऑनलाइन आरटीई आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • अभिभावक का वोटर आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • दो पासपोर्ट आकार की फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • तहसीलदार द्वारा जारी किया गया आवासीय प्रमाण पत्र।
  • एचआईवी / कैंसर से पीड़ित छात्र / माता-पिता को एक पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा जारी रिपोर्ट देनी होगी।

MP RTE Admission 2022 प्रवेश की प्रक्रिया क्या होगी

  1. ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से आवेदन करना होगा।
  2. आवेदन के पश्चात आवेदन की पावती तथा सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड कर अपने ग्राम/वार्ड के निकटस्थ स्थित शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेन्डरी स्कूल जो जनषिक्षा केन्द्र(संकुल केंद्र) है वहा जाकर आवेदन में दर्ज की गयी जानकारी अनुसार मूल दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य है।
  3. मोबाइल एप के माध्यम से सत्यापन कर्ता पात्र/अपात्र करेंगे।
  4. सत्यापन उपरांत पात्र पाये गये बच्चों को ऑनलाइन लाॅटरी प्रक्रिया में सम्मलित किया जायेगा। ऑनलाइन लाॅटरी में यदि नाम आता है तो ही स्कूल का आवंटन होगा।
  5. ऑनलाइन लाॅटरी में नाम आने पर ही स्कूल आवंटन होगा एवं इसके पश्चात सीधें स्कूल में प्रवेश लिया जा सकेगा।

MP RTE Admission 2022 के लिए आयु सीमा

नर्सरी/के.जी.-1/के.जी-2न्यूनतम आयु 03 से 05 वर्ष
कक्षा-1 मे प्रवेश के लियेन्यूनतम आयु 05़ पूर्ण हो परन्तु आयु 07 वर्ष से अधिक नही हो।
  • आवेदक की आयु सीमा की गणना 16 जून 2022 से की जाएगी।

MP RTE Admission 2022-23 के लिए आवेदन कैसे करे?

मध्यप्रदेश आरटीई एडमिशन 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया
01. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rteportal.mp.gov.in पर जाये।
02. अब यहाँ आपको आवेदन प्रक्रिया का कॉलम दिखाई देगा।
03. अब आवेदन प्रक्रिया कॉलम में आवेदन पंजीयन पर क्लिक करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म भरे और सबमिट करे।
05. आवेदन के पश्चात आवेदन की पावती तथा सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड कर अपने ग्राम/वार्ड के निकटस्थ स्थित शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेन्डरी स्कूल जो जनषिक्षा केन्द्र(संकुल केंद्र) है वहा जाकर आवेदन में दर्ज की गयी जानकारी अनुसार मूल दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य है।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आर.टी.ई मध्यप्रदेश एडमिशन 2022 (निशुल्क प्रवेश) के लिए महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन पंजीयन करे Click Here
आवेदन की स्थिति ट्रैक करेंClick Here
आवेदन की पावतीClick Here
आवेदन खोजेंClick Here
ऑफिसियल नोटिफिकेशनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

Leave a Comment