MP Security Paper Mill Hoshangabad Recruitment 2021 || प्रतिभूति कागज कारखाना होशंगाबाद भर्ती 2021

MP Security Paper Mill Hoshangabad Recruitment 2021: प्रतिभूति कागज कारखाना होशंगाबाद, मध्य प्रदेश में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है | इस भर्ती के तहत सुपरवाइजर, ऑफिस असिस्टेंट, तकनीशियन और अन्य कई पदों की नियुक्ति की जाएगी | जो भी योग्य आवेदक हो, वो 12 मार्च 2021 तक फॉर्म भर सकते है | MP Security Paper Mill Hoshangabad Recruitment 2021 आवेदन फॉर्म की लिंक निचे दी गई है | इस फॉर्म की समस्त जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है |

All details about MP Security Paper Mill Hoshangabad Recruitment 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, and how-to, etc given below-

Security Paper Mill Hoshangabad Bharti Details

पद का नामशैक्षणिक योग्यताआयु सीमा (01/01/2021 को)
सुपरवाइजर (ड्राफ्टमैन)प्रथम श्रेणी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री18 से 30 साल
सुपरवाइजर (टेक्निकल सेफ्टी)प्रथम श्रेणी से इंडस्ट्रियल सेफ्टी में डिप्लोमा या डिग्री18 से 30 साल
सुपरवाइजर (Environment)प्रथम श्रेणी से एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री18 से 30 साल
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटरहिंदी विषय से मास्टर डिग्री18 से 30 साल
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट55% अंको के साथ ग्रेजुएशन और हिंदी, इंग्लिश टाइपिंग आना चाहिए | 18 से 28 साल
जूनियर टाइम कीपर55% अंको के साथ ग्रेजुएशन और हिंदी, इंग्लिश टाइपिंग आना चाहिए |18 से 28 साल
जूनियर तकनीशियनआईटीआई (Fitter/Machinist/ Turner/ Book Binding/ Printing/ Attendant Operator (Chemical Plant))18 से 25 साल

कुल पद और सैलरी

पद का नामUREWSSCSTOBCकुल पदसैलरी
सुपरवाइजर (ड्राफ्टमैन)0101Rs.26,000-1,00,000/-
सुपरवाइजर (टेक्निकल सेफ्टी)0101Rs.26,000-1,00,000/-
सुपरवाइजर (Environment)0101Rs.26,000-1,00,000/-
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर0101Rs.26,000-1,00,000/-
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट0202020208Rs.8350-20470/-
जूनियर टाइम कीपर030104Rs.8350-20470/-
जूनियर तकनीशियन0401010107Rs.8350-20470/-

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य600/-
EWS/ OBC600/-
SC/ ST200/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि13 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि12 मार्च 2021
परीक्षा तिथिअप्रैल/मई 2021
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा |

How to apply for MP Security Paper Mill Hoshangabad Recruitment 2021?

Security Paper Mill Hoshangabad Vacancy 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। Security Paper Mill Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Career की लिंक को क्लिक करें।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment