MP Sports Academy Admission Form | मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमी चयन हेतु आवेदन

MP Sports Academy Admission Form: मध्य्रपदेश सरकार ने ‘टैलेंट सर्च’ नाम से एक बेहतरीन पहल शुरू की है। खेल और युवा कल्याण स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश का संयुक्त प्रयास से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर MP Rajya Khel Academy ने चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किये है। मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादियों में चयन के लिए इच्छुक युवा व युवितियां 9 अगस्त 2021 से 18 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।  इच्छुक अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेश की 18 खेल अकादमियों में प्रवेश दिया जाएगा।

प्रदेश के प्रतिभाशाली बच्चों से मेरा आग्रह है कि वह कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभा चयन ट्रायल में आए और खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल करें

यशोधरा राजे सिंधिया – माननीय मंत्री, खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादियों में प्रवेश के लिए करें आवेदन

Departmentसंचलनालाय खेल और युवा कल्याण मध्यप्रदेश प्रदेश
Registration Forप्रतिभा खोज (MP Talent Search 2021)
Age Limitवांछित आयु 12 से 18 वर्ष के मध्य
Helpline No.9111883421
Documentआधार कार्ड एवं जन्मतिथि प्रमाण पत्र
Apply Modeऑनलाइन फॉर्म
Locationमध्य प्रदेश
Starting Date09/08/2021
Close Date18/08/2021

मध्य प्रदेश की खेल एकेडमी में चयनित खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाएँ

  • 17 खेल विधाओं में उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण।
  • नि:शुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा आदि सुविधा।
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट एक्स्पोज़र।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल अधोसंरचना एवं उपकरण।
  • उच्च स्तरीय स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट।
  • उच्च स्तरीय योग्य शिक्षकों से प्रशिक्षण।

मध्यप्रदेश की प्रमुख खेल अकादमीयो के नाम एवं संचालन स्थल

क्रमांकखेल एकेडमी का नामस्थान
1मार्शल आर्ट, कुश्ती, जूडो, कराटे अकादमीभोपाल
2पुरुष हॉकी अकादमीभोपाल
3महिला हॉकी अकादमीग्वालियर
4बैडमिंटन अकादमीग्वालियर
5शूटिंग अकादमीभोपाल
6खेल गांव(बिसनखेड़ी) भोपाल
7देश का पहला सेलिंग स्कूलभोपाल
8स्विमिंग अकादमीहोशंगाबाद
9मलखंब अकादमीउज्जैन
10वाटर स्पोर्ट्स अकादमीभोपाल
11क्रिकेट अकादमीशिवपुरी
12एथलेटिक्स अकादमीभोपाल
13तीरंदाजी अकादमीजबलपुर
14घुड़सवारी या इक्वेस्ट्रियन अकादमीभोपाल (विशन खेड़ी)

मध्यप्रदेश खेल अकादमी के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम – चयन प्रक्रिया

प्रथम चरण (जिला स्तर)

  • रजिस्ट्रेशन उपरांत चयनित खिलाड़ियों को SMS द्वारा सूचित किया जाएगा।
  • 24 अगस्त से 4 सितंबर 2021 के मध्य आपके जिला मुख्यालय पर चयन स्पर्धा में भागीदारी करनी होगी।
  • जिला स्तरीय चयन में खिलाड़ियों को निम्न 7 फिजिकल फिटनेस टेस्ट देने होंगे – (Body Composition (BMI), Balance (Flamingo Test), Flexibility (Sit & Reach Test), Speed(50 M-Dash), Abdominal Strength(1 min. Sit-ups), Muscular Endurance- Push-ups for boys (1 min.), Modified Push-ups (1 min.), Aerobic Endurance (600 M. Run/Walk))

द्वितीय चरण (संभागीय स्तर)

  • द्वितीय चरण सितंबर 2021 माह में संभाग स्तर के जिले पर आयोजित होगा।
  • जिला स्तर से मेरिट लिस्ट के अनुसार चयनित खिलाड़ियों को द्वितीय चरण में स्किल टेस्ट देना होगा।
  • राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ी सीधे संभागीय स्तर पर स्किल टेस्ट दे सकते हैं लेकिन उन्हें भी समय सीमा 18 अगस्त से पूर्व रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है

तृतीय चरण (राज्य स्तर)

  • संभाग स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर 5 से 7 दिवस तक राज्य स्तरीय शिविर में स्किल टेस्ट के साथ-साथ आधुनिक मशीनों द्वारा फिटनेस टेस्ट में भी परखा जाएगा।
  • मेरिट आधार पर चयनित खिलाड़ियों को मेडिकल उपरांत अकादमी में 1 वर्ष के लिए प्रवेश दिया जाएगा।

MP राज्य खेल अकादमी के लिए टैलेट सर्च

MP Talent Searchएमपी टैलेंट सर्च के महत्वपूर्ण बिंदु : Talent Search Program for ADMISSIONS in M.P. State Sports Academy
वांछित आयु 12 से 18 वर्ष के मध्य। आयु की गणना 1 जुलाई 2021 से की जाएगी।
खिलाड़ी को जिला एवं संभाग स्तरीय ट्रायल के लिए स्वयं के साधन से आना होगा।
चयन ट्रायल के समय खिलाड़ी को आधार कार्ड एवं जन्मतिथि का प्रमाण साथ लाना अनिवार्य होगा।
सभी खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

मध्यप्रदेश खेल अकादमी के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम

MP Talent Search Application Form प्रतिभा खोज चयन हेतु पंजीकरण फॉर्मClick Here
Official WebsiteClick Here

MP Talent Search Helpline No. 9111883421 (11am to 6pm)

चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी www.dsywmp.gov.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए निकटतम जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी से संपर्क करें

10 thoughts on “MP Sports Academy Admission Form | मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमी चयन हेतु आवेदन”

  1. Namaste
    Hamara ladka Ka 26 sal hai lekin usko nishana lgana achha aata hai (by arrow ) but ham usko pahle Kahi admission nhi dila paye….kya ap hamari koi help Kar Sakte Hai ya hame sujhav dijiye ki hame kya Karna Chahiye

    Reply
  2. रजिस्ट्रेशन के बाद प्रवेश पत्र कैसे अपलोड करें |

    Reply
    • उसकी जानकारी विभाग मेल या मैसेज द्वारा आपको भेजेगा।

      Reply
  3. रजिस्ट्रेशन के बाद प्रवेश पत्र कैसे अपलोड करें |
    हमें क्या करना होगा वह आने के बाद

    Reply
  4. Hello sir
    Mera nam deepali bhojak hain me 2 sal se shooting kar rahi hu par bahut fees hain private me par me 25 age ki hu talent search me registration ni ho raha tha .skills test ni de skti me.?

    Reply

Leave a Comment