म.प्र. उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 1: प्रोफाइल पंजीकरण और काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू : DPI BHOPAL

मध्य प्रदेश शासन (MP GOV) के स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। DPI BHOPAL द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन में उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज अपलोड, और काउंसलिंग की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। जो उम्मदीवार कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित की गयी उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 में सफल हुए है वो इस नोटिफिकेशन का अवश्य अवलोकन करे।

प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन एवं काउंसलिंग प्रक्रिया

एमपी ऑनलाइन के पोर्टल trc.mponline.gov.in पर प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन और दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया 14/06/2024 से 18/06/2024 तक चलेगी। फिर जिला स्तर पर 21/06/2024 से 23/06/2024 तक दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स समय सिमा में अपलोड कर सभी शाला विकल्पों का चयन करें।

काउंसलिंग की समय सारणी

इवेंटतिथियां
प्रोफाइल पंजीयन14 जून 2024 से 18 जून 2024 तक
दस्तावेज अपलोड14 जून 2024 से 18 जून 2024 तक
शाला विकल्प चयन14 जून 2024 से 18 जून 2024 तक
दस्तावेज सत्यापन21 जून 2024 से 23 जून 2024 तक

अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश

सभी अभ्यर्थी तय तारीखों में उपरोक्त सभी कार्यवाही को पूर्ण करे अन्यथा जो अभ्यर्थी तय समय पर इन कार्यवाही को पूरा नहीं करते वो चयन प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे और लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश फिर उनकी नियुक्ति पर कोई विचार नहीं करेगा। इसीलिए सभी अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन पोर्टल trc.mponline.gov.in पर रोज समय समय पर नए अपडेट्स चेक करते रहें और परेशानी से बचे।

चयनित आवेदकों के लिए निर्देशिका

आवेदक निर्देशिका देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment