मध्य प्रदेश शहरी प्रशासन और विकास प्राधिकरण में भर्ती 2021 || MP Urban Development Recruitment 2021

MP Urban Development Recruitment 2021: मध्य प्रदेश शहरी प्रशासन और विकास प्राधिकरण विभाग में कुल 529 पदों पर भर्ती निकली है। Urban Development में भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए Jobs पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में MP Urban Development Authority द्वारा मेनेजर और संगठक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। मध्य प्रदेश शहरी प्रशासन और विकास प्राधिकरण में 529 पद रिक्त है।

एमपी शहरी प्रशासन और विकास प्राधिकरण में भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो MP-Online द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Online Form भर सकते है। अब MP Urban Development Recruitment 2021 से जुड़ी अहम डिटेल्स अवलोकन कर ले।

MP Urban Development Recruitment 2021
MP Urban Development Recruitment 2021

मध्य प्रदेश शहरी प्रशासन और विकास प्राधिकरण में भर्ती 2021

MP DUAD Recruitment 2021 में तकनीकी विशेषज्ञ (सिटी मिशन मैनेजर) के 69 पद और सामुदायिक संगठक के 460 पद रिक्त है, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27/10/2021 है। मध्य प्रदेश शहरी प्रशासन और विकास प्राधिकरण के लिए योग्य आवेदक फॉर्म भर सकते है। यह ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पास आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।

All details about MP शहरी प्रशासन और विकास प्राधिकरण भर्ती 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply etc given below-

MP Urban Development Recruitment 2021 Short Notification

विभाग का नाममध्य प्रदेश शहरी प्रशासन और विकास प्राधिकरण
पद का नाममैनेजर, संगठक
कुल पद529
योग्यताग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, इंटरव्यू

पदों का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
तकनीकी विशेषज्ञ (सिटी मिशन मैनेजर)69मास्‍टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्‍लयू) अथवा मास्‍टर ऑफ आर्टस (एमए) अर्थशास्‍त्र/ समाजशास्‍त्र अथवा
मास्‍टर ऑफ बिजनेस एडमिन्‍सट्रेशन (एमबीए) एवं मान्‍यता उक्‍त शैक्षणिक योगयता में से किसी एक के सा‍थ
मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से कम्‍प्‍यूटर में डीसीए/ पीजीडीसीए डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
सामुदायिक संगठक460किसी भी शासकीय मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से स्‍नातक व किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से कम्‍प्‍यूटर में डीसीए/ पीजीडीसीए डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा

पद नामआयु सीमा 01 जनवरी 2021 को
तकनीकी विशेषज्ञ (सिटी मिशन मैनेजर)21-35 Years
सामुदायिक संगठक21-30 Years

वेतन

इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों पर अलग-अलग वेतन तय किए गए हैं जो की 12000/- से 30000/- प्रति माह होता है।

फॉर्म भरने की फीस

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्गNot Mention
अनु. जाति / अनु. जनजातिNot Mention

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि08/10/2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि27/10/2021
परीक्षा तिथिनोटिफिकेशन में नहीं दर्शाई गई।

डॉक्यूमेंट क्या क्या लगेंगे?

  • Photo and Sign
  • Marksheet
  • Computer Diploma
  • Caste (SC/ST/OBC)
  • Other Important Documents

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

सिलेबस

सबंधित विषय में अधिकतम 65 अंक, 15 अंक कंप्यूटर तथा शेष 20 अंक रीजनिंग, मैथ्स, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश ग्रामर कुल 100 प्रश्न व 100 अंको का होगा।

परीक्षा केंद्र

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और सतना जिले में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

mp urban development vacancy का फॉर्म कैसे भरे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
03. अब फॉर्म में अपनी सही जानकारी भरे ।
04. फॉर्म को अंतिम तिथि के पूर्व सफलतापूर्वक ऑनलाइन भरे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति अपने पास रख ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

MP DUAD Recruitment 2021 महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप MP Urban Development Recruitment 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

40 thoughts on “मध्य प्रदेश शहरी प्रशासन और विकास प्राधिकरण में भर्ती 2021 || MP Urban Development Recruitment 2021”

  1. Samudayik sangathan me DCA/PGDCA nahi h par graduation with BCA he, jisme DCA/PGDCA ke content hi padaye jate h to kya me eligible hu?

    Reply
  2. sir isme jaise graduation and pgdca hai to kya kare aawedan karte samy ak samudaik sangathan ka form nhi aa raha hai to kya city maneger avm samudaik sangathn dono ka dal de kiuk samudaik sangathan ka alg se nhi aa raha hai

    Reply

Leave a Comment