MP Vyapam Veterinary Result 2020 | व्यापम प्री वेटरनरी एंड फिशरीज PVFT Result Download Here

MP Vyapam Veterinary Result 2020 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड जिसे व्यापम भी कहा जाता है ने Pre Veterinary and Fisheries Test-2020 (PVFT) का रिजल्ट जारी कर दिया है। MP PVFT एड्मिशन के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा प्री वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट 2020 (PVFT 2020 Result) के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन करने वाली एजेंसी Professional Examination Board (PEB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर नतीजे जारी किए हैं।

यदि आप MP Vyapam Veterinary Result 2020 से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

MP PVFT Result 2020 मार्क्स का नोर्मलिज़ेशन

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड प्री वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट के फाइनल MP PVFT Merit List 2020 के जारी होने के बाद अंकों की गणना करने के लिए सामान्यीकरण विधि का उपयोग करता है चूंकि, परीक्षा कई पालियों में आयोजित की जाती है। प्राधिकरण उसी के लिए सामान्यीकरण विधि का उपयोग करता है। उम्मीदवार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड PEB की वेबसाइट पर जा कर PEB द्वारा उपयोग की जाने वाली प्रक्रिया की जांच कर सकते हैं।

MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

MP Pre Veterinary and Fisheries PVFT 2020 सीट विवरण

Name of the CollegeNo. of Seats
जबलपुर71 सीट
महू70 सीट
रीवा70 सीट
कुल योग211 सीट

How to Download MP Vyapam Veterinary Result 2020

प्री वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट रिजल्ट देखने और स्कोर कार्ड डाउलोड करने के लिए
01. सबसे पहले निचे दिए हुए लिंक Download MP PVFT Result लिंक पर क्लिक करे या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
02. अब जो पेज खुलेगा उसमे अपना PVFT Roll No और Date of Birth डालकर सर्च बटन पर क्लिक करे।
03. Enter Security Pin में निचे दिए गए CAPTHA कोड में डाले।
04. अब आपका MP Vyapam Veterinary Result 2020 ओपन हो जायेगा।
05. आपका PVFT Score Card 2020 डाउनलोड करे।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

MP PVFT Result 2020 डाउनलोड करने के लिए महत्त्पूर्ण लिंक

Download MP PVFT ResultClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि MP Vyapam PVFT Result देखने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर Notification भली भांति पढ़ लेवे।

Leave a Comment