MP D El Ed Allotment of Second Round 2018: The Madhya Pradesh Higher Education department, Bhopal will hold Counselling for admission 2018 in D.Ed. or D. EL. Ed. or Diploma in Elementary Education for Govt. College & Private College in Madhya Pradesh State.
Education Qualification :
- Higher Secondary with 50% (SC & ST 45%) in MP board or Any Recognized Board in India.
Age Limit:
- 17 Year – No Bar
Application Fee :
- Registration Form (Portal charge Rs. 50 + G.S.T. 18% = Rs. 59/-)
- Choice Filling (Portal charge Rs. 100 + G.S.T. 18% = Rs. 118/-)
आवश्यक दिशा निर्देश :-
- मप्र के मूल निवासी हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है|
- जाति एवं संवर्ग के लिए सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है ।
- आवेदक ऑनलाइन फार्म भरने के पश्चात अपना नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, स्थाई पता, प्राप्तांकों तथा कुल अंको का विवरण, मोबाइल नंबर एवं अपनी फोटो अवश्य जाँच लें ।
- भुगतान संबंधी : आवेदक / उम्मीद्वार कृपया यह सुनिश्चित कर ले कि उनके द्वारा किया गया भुगतान / पेमेंट सही हैं एवं उसे “भुगतान हैं” / सक्सेस पेमेंट की रसीद प्राप्त हो गयी हैं । यदि किसी कारण वश ऑनलाइन नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड से भुगतान / पेमेंट नहीं हो पाता हैं तो कृपया कर पुनः प्रयास करे या फिर किसी निकटतम किओस्क के पास जाकर फीस जमा कर “भुगतान हैं” / सक्सेस पेमेंट की रसीद प्राप्त करें। ऑनलाइन नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड से पैसे कट जाने एवं भुगतान न होने की स्थिति में उम्मीदवारों का कटा हुआ पैसा उनके अकाउंट में वापिस / रिफ़ंड कर दिया जावेगा ।
- अभ्यर्थी द्वारा अंतिम रूप से भरे हुए आवेदन पत्र एवं अपलोड किये हुए दस्तावेजो संबंधी चैक लिस्ट का प्रिंटआउट एमपीऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त किया जावेगा | अभ्यर्थी द्वारा चैकलिस्ट का सत्यापन उस शाला के प्राचार्य से करवाना होगा जहाँ से अभ्यर्थी ने कक्षा 12 की परीक्षा उतीर्ण की है | स्वाध्यायी परीक्षार्थियों द्वारा शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य से यह सत्यापन करवाना होगा | इस सत्यापन में अभ्यर्थी के कक्षा 12 के प्राप्तांकों, परीक्षा निकाय एवं जाती की पुष्टि की जाएगी | महाविद्यालय में प्रवेश के समय संबंधित विध्यालय के प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षरित चैकलिस्ट के आधार पर अभ्यर्थी को प्रवेश देते हुए सीट लॉक की जावेगी |
Document For MP D Ed Counselling for Admission 2018 :
- Adhar Card
- High School Mark sheet
- 12 Marksheet
- Domicile Certificate
- Caste Certificate
- Income Certificate
How to Download MP D El Ed Allotment of Second Round 2018:
- Go to end of the page and click apply online link.
- Fill your D El Ed registration no., Date of Birth and Password.
- now click on print allotment option and take a print out of allotment letter.
Important Links | ||||
2nd Round Allotment | ||||
Apply Online | ||||
Important Date | ||||
Official Website |
Tehsil jaithari disst anuppur m.p