MPPEB Group-2 Sub Group-4 Admit card | पीईबी ग्रुप 2, सबग्रुप 4 के एडमिट कार्ड यहां से DOWNLOAD करें

MPPEB Group-2 Sub Group-4 Hall Ticket : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने समूह-2 उपसमूह-4 के अन्तर्गत सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदो की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2020 (पुनः परीक्षा) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए है उम्मीदवार एमपी पीईबी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने ग्रुप 2, सबग्रुप 4 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दे की मध्य प्रदेश PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD (MPPEB) द्वारा आयोजित की गई Group-2 Sub Group-4 भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण स्थगित कर दिया था। अब इन पदों के लिए फिर से परीक्षा करवाई जा रही है। Group-02 (Sub Group-04) 2021 Admit Card इंतजार कर रहे अभ्यार्थी नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से MPPEB Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा PEB Group-02 admit card 2021 की लाइव अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. Professional Examination Board, Bhopal Admit Card की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ दी गयी है।

MPPEB Group-2 Sub Group-4 Admit Card 2021 Notification

विभाग का नाम मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB)
परीक्षा का नामGroup-02 (Sub Group-04) Sahayak Sanparikshak, Kanishth Sahayak, Data Entry Operator and Other Post Recruitment Test – 2020 (Re-Exam)
वर्ष2021
परीक्षा लेवलराज्य स्तर
एग्जाम मोडऑनलाइन
श्रेणीAdmit Card
एडमिट कार्ड तिथि10/12/2021
परीक्षा स्थानसंपूर्ण मध्य प्रदेश
ऑफिशल वेबसाइटpeb.mp.gov.in

How To Download MPPEB Group-2 Sub Group-4 Admit card 2021

एमपीपीईबी ग्रुप 2 (सबग्रुप 4) प्रवेश पत्र डाउनलोड कैसे करें :-  समूह-2 उपसमूह-4 परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. एमपीपीईबी ग्रुप 2 लिखित परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया नीचे अवलोकन कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले नीचे दिए गए एडमिट कार्ड लिंक को क्लिक करें या MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Latest Updates टैब में – Group-2 Sub Group-4 Admit card (पुनः परीक्षा) एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
  • जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फिर कोविड-19 के संबंध में परामर्श आएंगे इन्हे ध्यानपूर्वक पड़ कर टैब बंद करे।
  • अब सर्च टेस्ट एडमिट कार्ड में एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका MPPEB Group-2 Sub Group-4 Admit card आपके सामने ओपन हो जायेगा
  • अब प्रिंट बटन पर क्लिक कर Vyapam Group 2 Admit Card प्रिंट कर ले।
  • एमपीपीईबी ग्रुप 2, सबग्रुप 4 एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

डाउनलोड लिंक

Download Admit CardPEB Official Website
Sarkari NuakriJoin Our Telegram Page

Leave a Comment