MPPEB Group 4 Recruitment 2023; एमपी व्यापम में 12वीं पास के लिए 3047 पदों पर भर्ती

MPPEB Group 4 Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) द्वारा सहायक ग्रेड 3, स्टेनोटायपिस्ट, शीघ्रलेखक, व अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत 3047 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।

MPESB Group 4 Recruitment 2023 के लिए योग्य आवेदक 06 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा ग्रुप 4 की परीक्षा का आयोजन 02/07/2023 को किया जायेगा।

MPPEB Group 4 Recruitment 2023 Short Notification

विभाग का नाममध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)
पोस्ट का प्रकारसरकारी नौकरी
पद का नामग्रुप 4 के तहत विभिन्न पद
कुल पद3047 पद
शैक्षिणक योग्यता12th
सैलरी19500-62000/-
आयु सीमा18-40 वर्ष
अंतिम तिथि20/03/2023
परीक्षा तिथि02/07/2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://esb.mp.gov.in/

MP Vyapam Group 4 Bharti 2023 Details

MP Vyapam Group 4 Bharti 2023 Details
MP Vyapam Group 4 Bharti 2023 Details

MPPEB Group 4 Recruitment 2023 Educational Qualification

आवेदक बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए साथ में कंप्यूटर का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक ने सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन को चेक करे।

MP Group 4 Recruitment 2023 Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)40 वर्ष
महिला उम्मीदवार अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)45 वर्ष
अधिकतम आयु (आरक्षित वर्ग के लिए)45 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी।
  • आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी।

MPPEB Group 4 Recruitment 2023 Application Fees

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए560/-
एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए310/-
सीधी भर्ती बैकलॉगकोई शुल्क नहीं

MPPEB Group 4 Bharti 2023 Important Dates

आवेदन प्रारम्भ तिथि06/03/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि20/03/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि20/03/2023
फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि25/03/2023
परीक्षा तिथि02/07/2023

MPPEB Group 4 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और मेरिट के आधार पर किया जायेगा। लिखित परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस इसी पोस्ट में निचे दिया गया है।

How to apply for MPPEB Group 4 Recruitment 2023?

  • सबसे पहले उम्मदीवार MP Group 4 Bharti 2023 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  • अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पीईबी प्रोफाइल बनाये, अगर प्रोफाइल पहले से बनी है, तो उसे अपडेट करे।
  • प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए, जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
  • प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।
  • अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन फॉर्म को सबमिट करे।
  • आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर ले।

MP Group 4 Bharti 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
MP ESB Official WebsiteClick Here

Leave a Comment