MPPEB VYAPAM Group 5 Recruitment 2020 || स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन और अन्य पद 2020

MPPEB VYAPAM Group 5 Recruitment 2020: Madhya Pradesh Professional Examination board [MPPEB] द्वारा ग्रुप 5 के अंतर्गत स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट ग्रेड 2 स्टीवर्ड तथा अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है | MPPEB VYAPAM Group 5 Recruitment 2020 के लिए आवेदन फॉर्म MP-Online के व्यापम पोर्टल https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx से भारयेगा | आवेदन फॉर्म 10 अक्टुम्बर 2020 से भरा रहे है, जिसकी अंतिम तारीख बढाकर 01 नवम्बर कर दी गई है |

खुशखबरी Vyapam Group 5 Admit Card 2020 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड जिसे व्यापम भी कहा जाता है द्वारा Mp Vyapam Group 5 Staff Nurse Admit Card जारी कर दिए हैं

मध्य प्रदेश सरकार ने बहुत समय के बाद मेडिकल फील्ड के आवेदकों के लिए भर्ती निकाली है | MPPEB VYAPAM Group 5 Recruitment 2020 के लिए मेडिकल फील्ड में डिप्लोमा और डिग्री के आधार पर बहुत सारे पद के लिए 2150 पदों पर भर्ती निकली है | इस भर्ती के लिए परीक्षा दिसंबर में ऑनलाइन माध्यम से होगी |

MPPEB VYAPAM Group 5 Recruitment 2020

MPPEB Group 5 Recruitment 2020 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की – शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, सलेक्शन प्रोसेस, महत्तवपूर्ण तिथि, और आवेदन कैसे करे, आदि निचे दी गई है –

पद का नामकुल पद
स्टाफ नर्स525
पुरुष स्टाफ नर्स222
ECG तकनीशियन05
फार्मासिस्ट ग्रेड 102
रेडियोग्राफिक तकनीशियन233
लेब अटेंडेंट155
रेडियोथेरिपी तकनीशियन48
लेब तकनीशियन347
OT तकनीशियन20
टेकनिकल असिस्टेंट38
तकनीशियन असिस्टेंट42
ओक्युपेशनल थेरापिस्ट06
ओर्थो तकनीशियन01
OT असिस्टेंट01
OT अटेंडेंट16
रिसेप्सनिस्ट04
डायलासिस तकनीशियन04
प्रोस्थेटिक और ओर्थोटिक तकनीशियन06
फार्मासिस्ट ग्रेड 267
डार्क रूम असिस्टेंट14
एनेस्थीसिया असिस्टेंट02
कार्डिया थेरेसिक तकनीशियन02
डेंटल हाईनिस्ट03
डेंटल मैकेनिक03
नेत्र सहायक67
स्पीच थेरेपिस्ट06
फिजिओथेरेपिस्ट06
ड्रेसर03
ड्रेसर 247
TB और चेस्ट डिसीज हेल्थ विजिटर06
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी215
नर्सिंग सिस्टर06
डीसेक्सन हाल12
मिडवाइफ (ANM)03
प्रयोगशाला सहायक01
डेंटल तकनीशियन12

आयु सीमा

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
जनरल केटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा40 वर्ष
SC/ST/OBC/Female/PH केटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा45 वर्ष

Also Apply For SSC Stenographer Grade C and D Recruitment 2020

आवेदन फीस

General500/- प्रति प्रश्न पत्र
OBC/SC/ST/PH250/- प्रति प्रश्न पत्र

आवेदन फॉर्म MP-Online के माध्यम से भरने पर 60/- रूपये पोर्टल शुल्क अलग से देना होगा या सिटीजन यूजर के माध्यम से login करके फॉर्म भरने का 20/- रूपये अलग से देने होंगे |

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

फॉर्म किस तारीख से भर सकते है ?10/10/2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?01/11/2020
आवेदन फॉर्म में गलती होने पर कब तक सुधार सकते है ?02/11/2020
एग्जाम कब होंगे ?16-27 दिसंबर 2020

MPPEB VYAPAM Group 5 Recruitment 2020 में आवेदन करने के लिए डाक्यूमेंट्स

  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • राइटिंग
  • दसवी की मार्कशीट
  • जाती प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC)
  • EWS सर्टिफिकेट (यदि आपने बनवाया हो तो)
  • पोस्ट के हिसाब से जरुरी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • रोजगार पंजीयन

सलेक्सन कैसे होगा ?

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, मेरीट और दस्तावेजो के सिलेक्शन के बाद होगा |

परीक्षा पैटर्न

विषयमार्क्स
सामान्य ज्ञान, हिंदी, इंग्लिश, विज्ञान, गणित और सामान्य अभिरुचि25
तकनिकी ट्रेड पर आधारित75
कुल अंक100
MPPEB VYAPAM Group 5 Recruitment 2020

MPPEB VYAPAM Group 5 Recruitment 2020 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले इस भर्ती के Notification को अच्छी तरह से पढ़े और जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है, उसके लिए जरुरी निर्देश पढ़े |
  • व्यापम या MPPEB की ऑफिसियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/e_default.html पर जाएँ |
  • “Online Form – Group-05 (Pharmacist, Lab technician and other equivalents post) Recruitment Test -2020” पर क्लिक करे |
  • अब व्यापम प्रोफाइल बनायें, यदि पहले से बनी हो तो प्रोफाइल पंजीयन नंबर की सहायता से भर्ती के लिए आवेदन करे|
  • अपनी सभी जानकारी सही भरे और पेमेंट करके फॉर्म सबमिट करे |
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले ताकि एडमिट कार्ड निकालते समय कोई समस्या न हो |

MPPEB VYAPAM Group 5 Recruitment 2020 महत्त्वपूर्ण लिंक

Download Vypam Group 5 Admit CardClick Here
Online ApplyClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

2 thoughts on “MPPEB VYAPAM Group 5 Recruitment 2020 || स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन और अन्य पद 2020”

Leave a Comment