एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट एडमिशन फॉर्म 2021 – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है आज

MPPEB PAT Online Form 2021: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2021 (PAT) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट एडमिशन फॉर्म 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26/10/2021 से बढ़ाकर 31/10/2021 कर दी गई है। इसी पोस्ट मे निचे पोस्ट की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। MP PAT प्रवेश परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जायेंगे।

MPPEB PAT Online Form 2021 के लिए योग्य उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।

All details about MPPEB PAT Online Form 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply, etc are given below-

MPPEB PAT Online Form 2021
MPPEB PAT Online Form 2021

MPPEB PAT Online Form 2021 Short Notification

प्रवेश परीक्षा का नामप्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2021
आवेदन करने का माध्यमऑनलाइन
अंतिम तिथि31/10/2021
परीक्षा का आयोजन कोन करेगाMPPEB

एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट एडमिशन फॉर्म 2021 जानकारी

कोर्स का नामकोर्स की समयावधि
बी. एससी एग्रीकल्चर04 साल
बी. एससी हॉर्टिकल्चर04 साल
बी. एससी फॉरेस्ट्री04 साल
बी. टेक एग्रीकल्चर04 साल

शैक्षणिक योग्यता

कोर्स का नामशैक्षणिक योग्यता
प्री वेटरनरी एंड फिशरीज प्रवेश परीक्षा 2021उम्मीदवार फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या एग्रीकल्चर विषय से 12th पास।

उम्मीदवार की आयु सीमा

आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

आवेदन फीस

वर्ग का नामशुल्क (पोर्टल चार्ज मिलाकर)
सामान्य570/-
अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनु. जाति/ अनु. जनजाति320/-
पोर्टल शुल्क70/-

आवेदन फीस का भुगतान एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होगा।

MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि12/10/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि31/10/2021
फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि01/11/2021
परीक्षा तिथि05-07 दिसंबर 2021

एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट एडमिशन फॉर्म 2021 के लिए आवेदन कैसे करे?

01. सबसे पहले निचे दिए हुए लिंक Apply Online पर क्लिक करे या MPPEB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
02. अब जो पेज खुलेगा वहां अपनी प्रोफाइल बनाकर फॉर्म के लिए आवेदन करे।
03. फॉर्म फीस ऑनलाइन पे करके फॉर्म को सफलता पूर्वक जमा करे।
04. फॉर्म की एक प्रति अपने पास जमा करे।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment