MPPEB Primary Teacher Eligibility Test 2021 : प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे बताया गया है की स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग- 3 में फॉर्म भरने का एक और मौका दे रहा है। फॉर्म भरने की लिंक ओपन हो चुकी है। इस फॉर्म के लिए नए अभ्यर्थी 14 दिसंबर से ऑनलाइन फाॅर्म भर सकते है। MPTET Exam Form 2021 28 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे। पीईबी के अनुसार पहले जनवरी-फरवरी 2020 में इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे गए थे। जिसमे लाखो की संख्या में उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था। एमपी प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फिर से आवेदन फिर से इसलिए हो रहे है की मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार उनके विभाग के रिक्त प्राथमिक शिक्षक के पदों के लिए भी परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के लिए भर्ती परीक्षा 2020 के अनुक्रम में दोनों विभागों के लिए प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2020 के लिए केवल नए आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे।
संविदा शिक्षक वर्ग 3 शैक्षणिक योग्यता 2021
- कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या इसके समकक्ष।
- 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री और बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.),
- राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानक और प्रक्रिया) विनियम, 2002 के अनुसार कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा।
- कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा में चार वर्षीय स्नातक (बी.ई.एल.डी.)
- कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और संबंधित शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा)
- किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या इसके समकक्ष।
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 exam date
ऑनलाइन फॉर्म की शुरुआत तिथि | 14 दिसंबर 2021 |
ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि | 28 दिसंबर 2021 |
ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन | 2 जनवरी 2022 तक |
एमपी टेट परीक्षा तिथि | मार्च 2022 से |
मप्र संविदा शिक्षक भर्ती लेटेस्ट न्यूज़ 2021 >> पहले फॉर्म भर चुके उम्मीदवारों को दोबारा इस फॉर्म को भरने की जरूरत नहीं है
जिन उम्मीदवारों ने MPTET 2020 के लिए वर्ष 2020 में पहले ही फाॅर्म भर दिया था उन्हें दोबारा फाॅर्म भरने की जरूरत नहीं है। पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in में दिए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार परीक्षा में क्वालिफाइड नंबर प्राप्त करने मात्र से किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की ही पूर्ति करेगा।
एमपी प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करे
इस परीक्षा के लिए उम्मदीवार को सबसे पहले एमपीऑनलाइन पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। इस प्रोफाइल में आवेदक को अपनी समस्त जानकारी देनी होगी। फिर MPOnline.gov.in के माध्यम से उम्मदीवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। पीईबी प्रोफाइल और अप्लाई ऑनलाइन की लिंक निचे दी गयी ही आप डायरेक्ट यहाँ से आवेदन लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भर सकते है।
MPPEB Primary Teacher Eligibility TET Online Form 2021 Re Open
Apply Online | Click Here |
Download Re Open Notification | Click Here |
Download OLD Notification | Click Here |
Join Our Telegram Page | Click Here |
MPTET verg -3 Syllabus | Click Here |
MP PEB Official Website | Click Here |
Kya varg 3 me koi bhi graduation b.com ya BBA Wale bhi form dal sakte h
B.ed appearing bale apply kr skte he?
B.ed appearing bale student apply kar sakte he ya nahi
B.ed appearing bale apply kr skte he?
Bsc running me hu sir me kr skti hu ya nhi online
Sir age ka calculation 1 January se hoga kaya mai 27 January ko 40 year ka hunga kaya jab vacancy ayegi tab qualify mana jauga please sir confirm kare
Sir mai 27th January 2021ko 40 year ka hunga kaya jab vacancy ayegi tab qualify mana jauga
ha