MPPGCL Bharti 2022 : मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर आईटीआई अपरेंटिस, ग्रेजुएट अपरेंटिस, टेक्निकल अपरेंटिस के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार जो एमपीपीजीसीएल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते है वो अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है। मध्यप्रदेश बिजली विभाग भर्ती की अन्य जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, महत्पूर्ण तारीख, फीस आदि की जानकरी निचे तालिकाओं में दी गयी है।
शासकीय / अशासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थाओ से ( एस.सी.व्ही.टी. / एन.सी.व्ही.टी. ) आईटीआई उत्तीर्ण।
ग्रेजुएट अपरेंटिस
म.प्र. के मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनिरिंग / टेक्नोलॉजी में डिग्री।
टेक्निकल अपरेंटिस
म.प्र. के मान्यता प्राप्त तकनिकी शिक्षण संस्थान से इंजीनिरिंग / टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा ।
MPPGCL Vacancy Age Limit (As On 01/02/2022)
न्यूनतम आयुसीमा
18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा
27 वर्ष
आयुसीमा में छूट
सभी आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट अलग से रहेगी
एमपीपीजीसीएल भर्ती के लिए महत्पूर्ण दिनांक
आवेदन शुरू दिनांक
15 फरवरी 2022
आईटीआई अपरेंटिस के लिए अंतिम तिथि
20 मार्च 2022
ग्रेजुएट अपरेंटिस/ टेक्निकल अपरेंटिस अंतिम तिथि
22 मार्च 2022
MPPGCL भर्ती 2022 आवेदन फीस की जानकारी
वर्ग का नाम
शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए
0 /-
ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए
0 /-
एससी / एसटी वर्ग के लिए
0 /-
मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी में अपरेंटिस के लिए आवेदन कैसे करे?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MPPGCL Apprentice Notification 2022 का अवलोकन करें।
02. भारत सरकार के अपरेंटिस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर उम्मीदवार को https://apprenticeshipindia.org/ या http://www.apprenticeship.gov.in/ के माध्यम से संबंधित ट्रेड के लिए आवेदन करना होगा
03. आवेदकों को ऑफर लेटर अप्रेंटिशिप पोर्टल http://www.apprenticeship.gov.in/ पर उनके अपरेंटिस प्रोफाइल पर भेजा जायेगा।
04. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ग्रेजुएट अपरेंटिस/ टेक्निकल अपरेंटिस के लिए ऑफलाइन भी आवेदन भेजना होगा।
05. आईटीआई अपरेंटिस की सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया यहाँ देखे :- Click Here
06. ग्रेजुएट अपरेंटिस/ टेक्निकल अपरेंटिस की सम्पूर्ण आवेदन प्रक्रिया यहाँ देखे :- Click Here
07. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
Electrical diploma
Government polytechnic College khirsadoh
Branch mechanical engineering diploma