MPPSC Exam Score Card 2022: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन(MPPSC) द्वारा राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2022 किया गया था। इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन 19 जून 2022 को मध्य प्रदेश के सभी जिलों में किया गया था। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 08 अगस्त 2022 को स्कोर कार्ड और ओएमआर सीट डाउनलोड करने के सबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन में आयोग द्वारा बताया गया कि आवेदक 08 अगस्त से लेकर 08 सितम्बर 2022 तक अपना स्कोर कार्ड और ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते है। आवेदक स्कोर कार्ड निशुल्क डाउनलोड कर सकते है लेकिन ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए 50 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा। MPPSC Exam Score Card 2022 से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है। युवाओ के लिए मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
MPPSC score card 2022 Download
आवेदकों को स्कोर कार्ड या ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरना होगा। कई आवेदक अपना रोल नंबर भूल गए होंगे या उन्हें रोल नंबर नहीं मिल रहा होगा तो ऐसे आवेदक इसी पोस्ट में निचे दी गई लिंक “Forget Password” पर क्लिक करके रोल नंबर पा सकते है।
MPPSC Bharti 2022 Educational Qualification
परीक्षा का नाम
शैक्षणिक योग्यता
राज्य सेवा परीक्षा (State Services SSE 2022)
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री उत्तीर्ण होना जरुरी है
आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी
Mere 1 pepar me 54 or 2 pepar me 118 kya me men exam de sakta hu
Kya abhi result ayega regarding merit…..how I could find dat i m qualified for mains or not…