MPPSC SET 2023 New Update; मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा में नए विषय हुए शामिल

MPPSC SET 2023 New Update: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा (SET) की परीक्षा में तीन विषयो में स्नातकोत्तर विषयो को जोड़ने के सम्बन्ध में नया नोटिफिकेशन जारी किया है। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक 274/104/सीसी/22/38 भोपाल दिनांक 28.04.2023 के अनुसार सेट आयोजन के 36 विषयो में से तीन विषय संगीत, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान और गणितीय विज्ञान स्नातकोत्तर विषयो को जोड़ा गया है।

SET 2022 की परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन केवल निचे दिए गए तीन स्नातकोत्तर विषय के अभ्यर्थी 19 मई 2023 से 5 जून 2023 तक कर सकेंगे साथ ही फॉर्म में सुधार 20 मई 2023 से 06 जून 2023 तक कर सकेंगे।

MPPSC SET 2023
MPPSC SET 2023

MPPSC SET 2023 New Update Short Notification

विभाग का नाममध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)
विज्ञापन क्रमांक2149
पद का नामसहायक प्राध्यापक (Assistant Professor)
जॉब का प्रकारGovt Jobs
योग्यतापोस्ट ग्रेजुएशन
अंतिम तिथि05/06/2023
फॉर्म में संसोधन की अंतिम तिथि06/06/2023
परीक्षा तिथि04/06/2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mppsc.nic.in/

MPPSC SET 2023 New Update Details

पद का नामनवीन विषय का नाम
MP Assistant Professor Recruitment State Eligibility Test SET Exam 20221. Music (संगीत)
2. Electronic Science (इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान)
3. Matheatical (गणितीय विज्ञान)

MPPSC SET Education Qualification

इस भर्ती के लिए आवेदक पोस्ट ग्रेजुएशन पास या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो।

MPPSC SET Important Dates

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा के तहत नवीन विषय के आवेदक ऑनलाइन फॉर्म 19 मई 2023 से 05 जून 2023 तक भरे सकेंगे। आवेदन फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि 06 जून 2023 है।

MP SET Online Application Form Exam Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ EWS540
ओबीसी290
एससी / एसटी290
फॉर्म सुधार फीस50/-

How To Apply for MPPSC SET 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MPPSC SET Official Notification का अवलोकन करें।
02. नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़े।
03. उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें। आधिकारिक वेबसाइट का पेज ओपन हो जायेगा।
04. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।

Important Links

Apply OnlineRegistration || Login
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment