MPRDC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे

MPRDC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) द्वारा 06 अक्टूबर 2023 को मैनेजर (टेक्निकल) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन विज्ञापन क्रमांक 9791 जारी किया गया है। MPRDC भर्ती 2023 के तहत कुल 13 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 11 अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ हो चुके है। इस पोस्ट में MPRDC Recruitment Notification 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

MPRDC Recruitment 2023 के लिए योग्य और इक्छुक आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2023 है और आवेदन की हार्डकॉपी भेजने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2023 है। इस पोस्ट में MPRDC latest Recruitment से सम्बंधित जानकारी दी गई है साथ ही आवेदक अन्य जानकारी जैसे कि आयुसीमा, योग्यता, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

MPRDC Recruitment 2023

MPRDC Recruitment 2023 Overview

विभाग का नाममध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC)
विज्ञापन क्रमांक9791
पद का नाममैनेजर (टेक्निकल)
कुल पद13 पद
सैलरी56100-177500/- रूपये
योग्यताB.E./ B. Tech.
अधिकतम आयु सीमा35 Years
अंतिम तिथि14/11/2023
आवेदन का माध्यमonline
चयन प्रक्रियामेरिट
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mprdc.gov.in/

MPRDC Vacancy 2023 Details

पद का नामEWSOBCSCSTPH (SC)कुल पद
मैनेजर (टेक्निकल)040303020113 पद
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2023
CG High Court Assistant Recruitment 2023
MP RVSKVV Recruitment 2023
RSPCB Recruitment 2023
NCL ITI Apprentice Recruitment 2023

MPRDC Recruitment 2023 Educational Qualification

  • आवेदक के पास सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री (B.E./ B. Tech.) हो। जनरल और ओबीसी केटेगरी के आवेदकों ने 60% अंको के साथ इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण की हो और SC/ ST के आवेदकों ने 50% के साथ इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण की हो।
  • आवेदक ने वर्ष 2019 से 2023 में कभी भी GATE परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

MPRDC Recruitment 2023 Age Limit

आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 30 सितम्बर 2023 से की जायेगी। आरक्षित वर्ग और महिला आवेदकों को मध्य प्रदेश शासन के नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में 05 वर्ष की छूट रहेगी।

MPRDC Vacancy 2023 Application Fees

जनरल/ EWS/ ओबीसी के लिए – 250/-
ओबीसी NCL के लिए – 250/-
एससी /एसटी के लिए – 250/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

MPRDC Recruitment 2023 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि11/10/2023
फार्म भरने की अंतिम तिथि14/11/2023
फ़ीस भुगतान तिथि14/11/2023
हार्डकॉपी भेजने की अंतिम तिथि22/11/2023
चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की तिथि30/11/2023
दस्तावेज सत्यापन करवाने की तिथि11/12/2023

MPRDC Bharti 2023 Documents

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • GATE स्कोर कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज (यदि लागु हो तो)

MPRDC Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन गेट स्कोर कार्ड में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर होगा।

How to Apply for MPRDC Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MPRDC Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें और फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. अब आवेदक को आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर और फॉर्म पर हस्ताक्षकर करके, GATE स्कोर कार्ड के साथ निचे दिए गए पते पर भेजना है।
07. आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Chief General Manager (Admin.), MPRDC, 45-A, Arera Hills, Bhopal
08. संपर्क सूत्र: ईमेल आईडी: [email protected], कांटेक्ट नंबर: 0755-2550995

MPRDC Online Form 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप एमपी सड़क विकास निगम भर्ती 2023 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

MPRDC Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: MPRDC वैकेंसी की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 14/11/2023

प्रश्न: MPRDC Recruitment के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: आवेदकों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना है फिर आवेदन फॉर्म की हार्डकॉपी पोस्ट में बताये गए अनुसार विभाग को भेजना है।

Leave a Comment