MPRDC Recruitment 2025: 10 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया

MPRDC Recruitment 2025: मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (MPRDC) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदक का चयन मैनेजर के पदों पर किया जायेगा। मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। MPRDC Vacancy 2025 के अंतर्गत 10 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 जनवरी 2025 से प्रारम्भ हो चुके है।

MPRDC Recruitment 2025 Details in Hindi

मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (MPRDC) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड भर्ती 2025 के लिए योग्य आवेदक MP-Online की ऑफिसियल वेबसाइट https://iforms.mponline.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2025 है। आगे विस्तार से पदों की जानकारी दी गई है 

भर्ती का नामMPRDC Recruitment 2025
कुल पद10
आवेदन प्रारंभ तिथि15 जनवरी 2025
आवेदन अंतिम तिथि16 फरवरी 2025
आवेदन मोडऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटiforms.mponline.gov.in

MPRDC Recruitment 2025 पदों का विवरण एवं योग्यता

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
उप महाप्रबंधक (तकनीकी) (संविदा) 1सिविल इंजीनियरिंग में BE/B.Tech (AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से)
सहायक महाप्रबंधक (तकनीकी) (संविदा) 1सिविल इंजीनियरिंग में BE/B.Tech (AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से)
प्रबंध निदेशक के लिए कार्यकारी सहायक (संविदा) 1किसी भी विषय में स्नातक (न्यूनतम 60% अंक)
प्रबंधक (तकनीकी) 7सिविल इंजीनियरिंग में BE/B.Tech (AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से) + GATE 2022/2023/2024 में योग्यता

MPRDC Recruitment 2025 आयु सीमा

पद का नामअधिकतम आयुसीमा (तारीख: 31/12/2024)
उप महाप्रबंधक (तकनीकी)63 वर्ष
सहायक महाप्रबंधक (तकनीकी)60 वर्ष
प्रबंध निदेशक के लिए कार्यकारी सहायक45 वर्ष
प्रबंधक (तकनीकी)35 वर्ष (01/01/2025 के अनुसार)

MPRDC Recruitment 2025 सैलरी

पद का नामसैलरी
उप महाप्रबंधक (तकनीकी) (संविदा) अंतिम वेतन (-) पेंशन / 79,900 रुपये+ CPI
सहायक महाप्रबंधक (तकनीकी) (संविदा) 67,300 रुपये + CPI
प्रबंध निदेशक के लिए कार्यकारी सहायक (संविदा) 40,000रुपये + CPI
प्रबंधक (तकनीकी)56,100रुपये – 1,77,500 रुपये (लेवल-12)

MPRDC Recruitment 2025 आवेदन फीस

श्रेणीआवेदन शुल्क
सभी श्रेणी के आवेदक 250/-रुपये

MPRDC Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया

MPRDC Recruitment Recruitment 2025 में आवेदकों का चयन उम्मीदवारों की योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

MPRDC Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ

विज्ञापन जारी होने की तिथि 12 दिसंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 15 जनवरी 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2025
GATE स्कोर कार्ड जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025

MPRDC Recruitment 2025 के लिए कैसे आवेदन करे?

  1. वेबसाइट पर जाएं: iforms.mponline.gov.in
  2. रजिस्ट्रेशन करें: यदि नया उपयोगकर्ता हैं तो “Create Account” पर क्लिक करें, अन्यथा लॉगिन करें।
  3. आवेदन फॉर्म भरें:
    • मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
    • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
    • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  4. प्रिंट आउट लें: आवेदन जमा करने के बाद प्रिंट आउट निकालें
  5. हार्डकॉपी जमा करें:
    • आवेदन फॉर्म और GATE स्कोर कार्ड के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजें:
      Chief General Manager (Admin.), MPRDC, 45-A, Arera Hills, Bhopal

महत्वपूर्ण लिंक्स 

Apply OnlineClick Here
Official NotificationManager (Tech)  &  डिप्टी जनरल मेनेजर & EA to MD
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment