MPTET High School Exam Answer Key 2023: मध्य प्रदेश वर्ग 1 शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर कुंजी जारी

MPTET High School Exam Answer Key 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। आवेदक रोल नंबर और TAC कोड के द्वारा लॉगिन करके अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते है। यदि आवेदक को किसी प्रश्न का उत्तर गलत लग रहा है तो आपत्ति भी दर्ज कर सकते है।

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत MPTET वर्ग 1 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन 01 मार्च 2023 से किया गया था। MPTET High School Exam Answer Key 2023 डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

MPTET High School Exam Answer Key 2023
MPTET High School Exam Answer Key 2023

MPPEB HSTET 2023 Short Notification

विभाग का नामस्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग
परीक्षा का आयोजकमध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB)
पोस्ट का प्रकारसरकारी नौकरी
पद का नामहाई स्कूल टीचर
शैक्षिणक योग्यतापोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड
सैलरी36200/- + महंगाई भत्ता
न्यूनतम आयु सीमा21 वर्ष
परीक्षा तिथि01/03/2023
आंसर की जारी करने की तिथि13/03/2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://esb.mp.gov.in/

MP PEB High School TET Recruitment 2023 Details

विषय का नाम

हिन्दी भाषाअंग्रेजी भाषाभौतिक विज्ञानजीव विज्ञान
भूगोलसमाज शास्त्रअर्थशास्त्रसंस्कृत भाषा
इतिहासराजनीति शास्त्रगणितवाणिज्य
रसायन विज्ञानगृह विज्ञानउर्दू भाषाकृषि

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि27/01/2023
परीक्षा तिथि01/03/2023 से प्रारम्भ
आंसर की जारी करने की तिथि13/03/2023

Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, और मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • आपत्ति अभ्यावेदन हेतु प्रति प्रश्न रु 50/- का भुगतान देय होगा।
  • प्रश्‍नपत्र में किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्नों / उत्तरो के संबंध में केवल परीक्षार्थी द्वारा अपनी आपत्तियाँ इस वेबसाईड पर ऑनलाइन प्रदर्शित लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है | लिंक अपलोड होने के पश्‍चात आपत्तियां लेने की दिनाँक 16/03/2023 तक की गई है| उसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जावेगी।
  • ESB द्वारा प्रश्‍न-पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम “की”(अंतिम उत्तर) तेयार की जायेगी।
  • अंतिम उत्तर के संबंध में प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

Important Links

Download Answer KeyClick Here
MP ESB Official WebsiteClick Here

Leave a Comment