नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम NCERT Recruitment 2023 के बारे में बात करेंगे। National Council of Educational Research and Training (NCERT) द्वारा विभिन्न गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) में कुल 347 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। NCERT Various Posts Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 अप्रैल 2023 से 19 मई 2023 तक भरे जायेंगे।
NCERT Bharti 2023 के लिए योग्य भारतीय आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व NCERT की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। NCERT Vacancy Notification PDF की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। NCERT Recruitment 2023 से जुडी सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी निचे हिंदी भाषा में दी गई है।
NCERT Recruitment 2023 Short Notification
Department Name
National Council of Educational Research and Training (NCERT)
Advt No.
11-4/2019-20/E.II(R-II)/Rectt(D)
Post Name
Non-Teaching Posts
Total Post
347 Posts
Starting Date
29/04/2023
Last Date of Submission
19/05/2023
Posting
All over India
Selection Process
Open Competitive Examination, Skill Test, Interview
Official Website
https://ncert.nic.in/
NCERT Recruitment 2023 Details in Hindi
पद नाम
पद
शैक्षणिक योग्यता
विभिन्न गैर शैक्षणिक पद
347 पद
दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन। पद के अनुसार जानकारी देखने के लिए नोटिफिकेशन को चेक करे।
आवेदक की अधिकतम आयु पद के अनुसार भिन्न भिन्न है। इस सम्बन्ध में निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक करे। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी, SC/ ST/ OBC के बारे में निचे बताया गया है।