NIACL Recruitment 2024: न्यू इन्डिया एश्योरन्स कंपनी भर्ती 2024, सैलरी 50925 रूपये

NIACL Recruitment 2024: The New India Assurance Company Limited (NIACL) द्वारा विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। न्यू इन्डिया एश्योरन्स कंपनी में Job की तलाश कर रहे युवाओ के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के तहत युवाओ का चयन जनरलिस्ट,और एकाउंट्स के पदों पर होगा। NIACL Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 सितम्बर 2024 से प्रारम्भ हो चुके है।

NIACL Recruitment 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो दि न्यू इन्डिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में NIACL Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। न्यू इन्डिया एश्योरन्स कंपनी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2024 है। NIACLभर्ती 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में आगे दी गई है।

NIACL Recruitment 2024 Overview

विभाग का नामThe New India Assurance Company Limited (NIACL)
पद का नामविभिन्न पद
कुल पद170 पद
सैलरी₹ 50925/-
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
अंतिम तिथि29/09/2024
चयन प्रक्रियाऑनलाइन टेस्ट, इंटरव्यू
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.newindia.co.in/

NIACL Vacancy 2024 Details

पद का नामUREWSOBCSCSTकुल पद
एकाउंट्स21513070450
जनरलिस्ट5012321808120
कुल पद7117452512170

NIACL Recruitment 2024 Educational Qualification

निचे दिए गए टेबल में सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दी गई है। जनरल/ ओबीसी/ EWS के लिए शैक्षणिक योग्यता में 60% अंक होना चाहिए वही SC/ST/ PH केटेगरी के आवेदकों के लिए 55% अंक होना अनिवार्य है।

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
एकाउंट्सचार्टेड अकॉउंटेड
जनरलिस्टकिसी भी विषय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।

NIACL Bharti 2024 Age Limit

न्यू इन्डिया एश्योरन्स कंपनी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 सितम्बर 2024 से की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

NIACL Online Form 2024 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य₹ 850/-
OBC/ EWS₹ 850/-
SC/ ST/ PH₹ 100/-

NIACL Recruitment 2024 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि10/09/2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि29/09/2024
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि29/09/2024
फेज 1 परीक्षा तिथि13/10/2024
फेज 2 परीक्षा तिथि17/10/2024

NIACL Bharti 2024 Selection Process

NIACL Bharti 2024 में उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा प्रिलिम परीक्षा, मैन्स परीक्षा, डिस्क्रिप्टिव परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर किया जायेगा।

How to apply for NIACL Recruitment 2024?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, NIACL Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे अपने चुने हुए विज्ञापन के अनुसार लिंक पर क्लिक करे।
04. अब राज्य चुने और जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. अब फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

NIACL Vacancy 2024 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment