Oil India Recruitment 2021: ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, असम में सिवसागर एवं चरैदेओ एवं अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के ऑयल फील्मेंड हेडक्वार्टर में ग्रेड 7 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी किया है। अभी हाल ही में Oil India Limited (OIL) द्वारा 146 ग्रेड VII पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो OIL द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Oil India BhartiOnline Form प्रस्तुत कर सकते हैं।
All details about Oil IndiaVacancy 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-
यदि आप ऑयल इंडिया इंजीनियर भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।
Oil India Recruitment 2021 Short Notification
विभाग का नाम
ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL)
पद का नाम
ग्रेड VII पदों की भर्ती
विज्ञापन क्रमांक
HRAQ/REC-WP-B/2021-25
योग्यता
10वीं/डिप्लोमा/इंजीनियरिंग
वेतन
Rs. 37,500 – 1,45,000
कुल पद
146 पद
आयु सीमा
18-33 Years
अंतिम तिथि
9 दिसंबर 2021
आवेदन का माध्यम
online
ऑफिसियल वेबसाइट
oil-india.com
वर्ग अनुसार भर्ती का विवरण
POST CODE
General
SC
ST
OBC
EWS
CHE12021
4
1
0
3
0
CIV12021
1
5
2
3
1
COM12021
3
1
0
1
0
ELE12021
9
2
3
5
2
ETC12021
2
0
0
1
0
INS12021
12
3
3
10
4
MEC12021
26
6
9
17
7
भर्ती के लिये क्या योग्यता चाहिए ?
कोड नाम
शैक्षणिक योग्यता
CHE12021
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा. सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
CIV12021
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा. सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
COM12021
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा. सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
ELE12021
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा. सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
ETC12021
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा. सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
INS12021
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी में 3 वर्षीय डिप्लोमा. सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
MEC12021
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा. सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
ऑयल इंडिया ग्रेड 7 आयु सीमा (दिनाँक 09/12/2021 को)
न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो
अधिकतम आयु 30 वर्ष हो
सरकार के नियम अनुसार आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी।
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।
आवेदन फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि
10/11/2021
फार्म भरने की अंतिम तिथि
09/12/2021
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।
ऑयल इंडिया ग्रेड 7 भर्ती 2021 का फॉर्म कैसे भरे?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Oil India Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें या आयल इंडिया की वेबसाइट oil-india.com/Current_openNew.aspx पर जाये।
03. अब Registration लिंक पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन करे फिर लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन करे।
04. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
Diploma tool and die wala apply kr skte hain