Online Pan Card Kaise Banaye | ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखे

Online Pan Card Kaise Banaye– जैसा कि आप जानते हैं कि पैन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है इसका इस्तेमाल हम अनेकों प्रकार की योजना और सरकारी काम-काज में करते हैं ऐसे में अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो  आपको अनेकों प्रकार के दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में पैन कार्ड का हमारे पास होना आवश्यक है अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आप ऑनलाइन बनाने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है इसके बारे में बिल्कुल नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने-

Online Pan Card Kaise Banaye

Pan card क्या है ?

Pan कार्ड भारत सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाला एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जिसका पूरा नाम permanent account number होता है जिससे हम लोग हिंदी में स्थाई खाता संख्या कहते हैं इसके अलावा आपके पैन कार्ड के ऊपर 10 अंकों का अल्फा न्यूमैरिक नंबर भी होते हैं I

PAN कार्ड भी उतना ही हमारे लिए जरुरी है जितना आधार कार्ड किसके ऊपर आपका नाम होता है  और आप की डेट ऑफ बर्थ इत्यादि जैसी चीजें अंकित होती है होती है और साथ में भारत सरकार के आयकर विभाग का एक logo की होता है इसका इस्तेमाल प्रमुख तौर पर तब होता है जब आप भारत सरकार को टैक्स देते हैं I 

पैन कार्ड का उपयोग कहां कहां होता है-

  • टैक्स चुकाने के समय
  • स्कूल कॉलेज में एडमिशन करवाते समय
  • बैंक और पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ओपन करते समय
  • सरकारी नौकरी का आवेदन पत्र या सरकारी योजना का लाभ लेना है उसमें पैन कार्ड का इस्तेमाल महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के तौर पर होता है
  • शेयर मार्केट में अगर आप पैसे निवेश करना चाहते हैं तो उसमें भी पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है I
  • अगर आपको नया गाड़ी खरीदना है तो वहां भी आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी
  • एलआईसी नई पॉलिसी खरीदने पैन कार्ड को डॉक्यूमेंट पर देना होगा

पैन कार्ड बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती ।

  •  आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, वाहन लाइसेंस आईडी प्रूफ के तौर पर
  • वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट राशन कार्ड एड्रेस प्रूफ के तौर पर
  • जन्म प्रमाण पत्र

पैन कार्ड बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है-

आप NSDL या UTI की वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते है। हम यहाँ आपको NSDL Online Pan Card के बारे में बता रहे है। निचे दिए गए चरणों के माध्यम से आप ऑनलाइन पेन कार्ड बना सकते है।

  • सबसे पहले आपको NSDL के आधिकारिक वेबसाइट: https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर आपको विजिट करना होगा।
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • फिर एप्लीकेशन टाइप में PAN कार्ड(49a) में क्लिक करना
  • आपको category में क्लिक करके Individual वाले ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब आपको आपका नाम,जन्म तिथी, ईमेल आईडी व फ़ोन नंबर डाला होगा। अब capcha डाल के submit बटन में क्लिक करना होगा सबसे महत्वपूर्ण बात की आप जो भी चीज का विवरण दे रहे हैं उससे पहले आप इसकी गाइडलाइंस को जरुर पढ़े नहीं तो अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और कोई गलती हो जाती है तो आपका आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा
online pan card form
  • आपको एक नया पेज दिखाई देगा जहा आपको अपने डॉक्युमनेट verify करने के लिए 3 ऑप्शन आएंगे जैसे कि
  • Submit Digitally Through e-KYC & e-sign
  • Submit Scan Images Through e-sign (NSDL e-GOV)
  • Forward Application Documents Physically
  • इनमें से किसी एक का भी चयन आप अपनी पसंद के मुताबिक कर सकते हैं अच्छा आपके लिए होगा कि आप Submit Scan Images Through e-sign उनका चयन करें क्योंकि इस प्रकार के प्रक्रिया में आपको किसी प्रकार का भी डॉक्यूमेंट आयकर विभाग को नहीं भेजने होते हैं
  • अब आपको जो ऑप्शन आसान लगे उस पे क्लिक करके अपना फॉर्म भर दे। आपको एक acknowledgement नंबर मिला होगा
  • उसे आप कहीं पर लिखकर अपने पास सुरक्षित रख ले
  • अंत मे आपको फीस भरनी होगी।  पैन के लिए आवेदन करने का शुल्क ₹93 (भारतीय लोगो के लिए माल और सेवा कर को छोड़कर) 
  • विदेशी लोगो के लिए ₹864 (माल और सेवा कर को छोड़कर)।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट / डेबिट कार्ड, डिमांड ड्राफ्ट या नेट-बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
  • अब आप अपना आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लेंगे अपने पास रख लेंगे और आपके आवेदन पत्र के ऊपर एक  एक्नॉलेजमेंट नंबर होता है   उसे आप को संभाल कर रखना के द्वारा ही आप अपने आवेदन पत्र का स्टेटस चेक कर पाएंगे I
  • 10 से 15 दिनों के अंदर आपके पास pan card बनकर आपके पास आ जाएगा I
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

Pan Card FAQ

अपने मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं?

UTI या NSDL की वेबसाइट से ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते है

पैन कार्ड की फीस कितनी है?

पैन कार्ड का ऑफिसियल फीस 2022 में 110 रुपये ही है।

ऑनलाइन पैन कार्ड कितने दिन में बनेगा 2022?

2 घंटे में एसएसडीएल से ऑनलाइन पैन कार्ड बन जाता है।

ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए कौन से दस्तावेज़ चाहिए?

Online Pan Card के लिए आधार कार्ड मुख्य रूप से चाहिए

1 thought on “Online Pan Card Kaise Banaye | ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखे”

Leave a Comment