PNB Clerk Bharti 2024: पंजाब नेशनल बैंक क्लर्क में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, 21 जुलाई तक करे आवेदन

PNB Clerk Bharti 2024: पंजाब नेशनल बैंक द्वारा PNB Clerk Bharti 2024 के लिए ऑफिशयल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पंजाब नेशनल बैंक में ग्रेजुएशन पास युवाओ के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कुल 1800 पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। पीएनबी बैंक की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना है। सभी राज्य के आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। PNB clerk Bharti 2024 फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2024 है। PNB clerk Recruitment 2024 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

PNB clerk Bharti 2024 Short Notification

बैंक का नामपंजाब नेशनल बैंक
पद का नामक्लर्क
योग्यताग्रेजुएशन
कुल पद1800 पद
आयु सीमा20-28 Years
अंतिम तिथि21/07/2024
आवेदन का माध्यमOnline
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.pnbindia.in/home.aspx

PNB clerk Bharti 2024 Details

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अपरेंटिस के 1800 पदों पर भर्ती निकली है। निचे टेबल में राज्य के हिसाब से सीट दी गई है।

राज्य का नामकुल पद
मध्य प्रदेश60
उत्तर प्रदेश550
छत्तीसगढ़40
आंध्र प्रदेश20
अरुणाचल प्रदेश06
असम00
बिहार30
चंडीगढ़22
दादरा और नगर हवेली / दमन और दीव03
दिल्ली125
गोवा10
गुजरात80
हरियाणा100
हिमाचल प्रदेश13
जम्मू और कश्मीर15
झारखंड10
कर्नाटक15
केरल10
लद्दाक02
महाराष्ट्र110
मणिपुर05
मेघालय03
मिजोरम02
नागालैंड02
उड़ीसा50
पुडुचेरी05
पंजाब160
राजस्थान135
सिक्किम05
तमिलनाडु35
तेलंगाना10
त्रिपुरा15
उत्तराखंड15
पश्चिम बंगाल120
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह00
कुल पद1800

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही आवेदक जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहा है, उसे उस राज्य की लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PNB clerk bharti 2024 salary

PNB Apprentice के पद पर चयनित आवेदक को प्रतिमाह 29000 से 44000 रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।

PNB clerk bharti 2024 Age Limit

न्यूनतम/अधिकतमआयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा20 साल
अधिकतम आयु सीमा28 साल
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है।
  • आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।

PNB clerk bharti Application Form 2024 Fees

वर्ग का नामशुल्क
जनरल, इडब्ल्यूएस और ओबीसी 850/-
एससी, एसटी और पीएच175/-

PNB clerk Bharti 2024 Selection Porcess

  • PNB Apprentice Recruitment 2024 में आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित प्रारंभिक परीक्षा , मुख्य परीक्षा , इंटरव्यू , दस्तावेज परिक्षण और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

PNB clerk Bharti 2024 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि01/07/2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि21/07/2024

पंजाब नेशनल बैंक क्लर्क भर्ती 2024 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको PNB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Recruitments/Careers टैब पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपको इसी भर्ती का नोटिफिकेशन दिखाई देगा साथ ही अप्लाई ऑनलाइन की लिंक दिखाई देगी, उस पर क्लिक करे।
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करे।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे।
  • इस तरह आसानी से आप PNB Clerk Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Important LInks

Apply Online
Official Notification
Official Website

Leave a Comment