Pradhan Mantri National Apprentice Mela: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला मध्य प्रदेश के 15 जिलों में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस मेला का आयोजन किया जा रहा है. आईटीआई (इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड्स), डिप्लोमा इंजीनियरिंग, स्किल सर्टिफिकेट (पीएमकेवाई / डीडीयूजीकेवाई / एमएमकेएसवाई / एमएमकेवाई / वाईएसवाई) धारक और अन्य स्नातक इसमें भाग ले सकते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा दी गई अधिकारिक जानकारी के अनुसार 12 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे से मध्य प्रदेश के 15 जिलों के शासकीय आईटीआई (अर्थात ITI Balaghat, ITI Mandla, ITI Seoni, ITI Chhindwara, ITI Dindori, Divisional ITI Jabalpur, ITI Katni, ITI Narsinghpur, ITI Anuppur, Divisional ITI Rewa, ITI Satna, Divisional ITI Shahdol, ITI Sidhi, ITI Singrauli एवं ITI Umaria) में आयोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेला (पीएमएनएएम) का आयोजन किया जा रहा है।
आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। सफल आवेदकों को अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत मासिक स्टाइपेन्ड और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। अप्रेंटिसशिप फेयर में भाग लेने के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप कौशल विकास निदेशालय, भोपाल के कॉल सेंटर नंबर 155267 पर सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच या जिले के संबंधित सरकारी आईटीआई से संपर्क कर सकते हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करने पर आप गूगल डॉक्स के उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध है।
Next mela apprentice mela kb hoga ujjain me kb tk ho skta hai