Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2025: रेलवे में निकली 9970 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे

Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2025: Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदक का चयन Assistant Loco Pilot पदों पर किया जायेगा। Railway Recruitment Board (RRB) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Vacancy 2025 के अंतर्गत 9970 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 12/04/2025 से प्रारम्भ हो चुके है। इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2025

Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2025 Details in Hindi

RRB नामUREWSOBCSCSTकुल पद
अहमदाबाद WR223331307437497
अजमेर NWR1624913326273679
अजमेर WCR109141440141
बेंगलुरु SWR
भोपाल WCR2301112046
भोपाल WR22111113010353618
भुवनेश्वर ECOR45429121205119928
बिलासपुर CR228561558643568
चंडीगढ़ NR188441175628433
चेन्नई SR15541735637362
गोरखपुर NER327211228100
गुवाहाटी NFR13384230
जम्मू एवं श्रीनगर NR400318
कोलकाता ER194511037139262
कोलकाता SER9548613919458
मालदा ER171331036637410
मालदा SER10264224
मुंबई SCR9263222
मुंबई CR152381025628376
मुंबई WR13834935126342
मुजफ्फरपुर ECR3692413789
पटना ECR14395233
प्रयागराज NR3382112680
प्रयागराज NCR218581107250508
रांची ECR234581568743578
रांची SER2556616410545635
सिकंदराबाद SCR43511021613670967
सिकंदराबाद ECOR216531448040533
सिलीगुड़ी NFR39102614695
तिरुवनंतपुरम SR5521322515148

Salary (सैलरी)

इस भर्ती में चयनित आवेदक को प्रतिमाह लेवल-2 के मुताबिक 19900 रुपये प्रारंभिक वेतन मिलेगा। साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे। जिसे मिलाकर कुल वेतन इससे ज्यादा होगा। रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

इस भर्ती में Assistant Loco Pilot के लिए आवेदक 10वीं पास एवं आईटीआई या 10वीं एवं संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा ,. डिप्लोमा की जगह संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री भी स्वीकार्य होगी। उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit (आयुसीमा)

Railway Recruitment Board (RRB) भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 2025-07-01 के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

Application Fees (आवेदन फीस)

इस भर्ती के लिए आवेदन अनारक्षित/ओबीसी अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/महिला/एक्स सर्विसमैन/ईडब्ल्यूएस/ईबीसी अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क चुकाना होगा। देना होगा।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Recruitment Recruitment 2025 में आवेदकों का चयन 1. फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), 2. सेकेंड स्टेज सीबीटी, 3. कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और 4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। 5. मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जायेगा।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

Railway Recruitment Board (RRB) भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म 2025-04-12 से स्वीकार किये जायेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2025-05-11 तक है।

Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2025 के लिए कैसे आवेदन करें?

  • सबसे पहले आपको Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Recruitment की ऑफिसियल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Vacancy की लिंक दी गई है, उस पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरें और आवेदन फॉर्म को सफलता पूर्वक जमा करें।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment