Railway Bhopal Apprentice Recruitment 2021 || भोपाल रेलवे में 680 पदों पर भर्ती 2021

Railway Bhopal Apprentice Recruitment 2021: भारतीय रेलवे पश्चिम मध्य रेलवे (WCR), कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक कार्मिक विभाग Bhopal द्वारा 680 पदों पर भर्ती आमंत्रित की है । WCR Bhopal भर्ती के लिए आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल से किये जाएंगे | आईटीआई पास आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है | Railway WCR Bhopal Apprentice भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होगी।

All details about Railway Bhopal Apprentice Recruitment 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप Railway Bhopal Apprentice Recruitment 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक कार्मिक विभाग Bhopal भर्ती जानकारी

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
प्रशिक्षु68010th पास 50% अंको के साथ और निचे दी गई किसी भी ट्रेड से आईटीआई पास (NCVT/SCVT)

वर्गवार भर्तियों की जानकारी

Trade NameUREWSOBCSCSTTotal
Fitter5513362010136
Welder200514080451
Electrician7318492714181
Computer Operator
and Programming Assistant (COPA)
260617100564
Wireman090307040225
Painter110308040228
Carpenter110308040228
A.C. Mechanic030103020110
Machinist040103020111
Stenographer Hindi040102010109
Stenographer English040102010109
Electronic Mechanic060204020115
Cable Jointer020001010004
Mason100307040226
Black Smith070204020116
Mechanic Diesel200513070449
Surveyor030103020110
Draughtsman Civil030103020110
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

उम्मीदवार की आयु सीमा (25/02/2021 को)

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु15 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु24 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / ओबीसी वर्ग के लिए170/-
एससी / एसटी/ विकलांग वर्ग के लिए70/-

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि06 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि05 अप्रैल 2021

फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा |

How To Apply For Railway Bhopal Apprentice Recruitment 2021?

Bhopal ITI Apprentice भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। WCR Bhopal Recruitment Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक पर क्लिक करे अब यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि WCR Bhopal Bharti Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment